Home » क्राइम » लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया बैंकॉक से चोरी छिपे लाया जा रहा सोना

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया बैंकॉक से चोरी छिपे लाया जा रहा सोना

News Portal Development Companies In India
GOLD

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आज जांच के दौरान बड़ी मात्रा में सोना पकड़ा। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने गहन पूछताछ के बाद सोना जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें- इंतजार खत्म: इस डेट को रिलीज होगा जूनियर NTR और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1′ का ट्रेलर

जानकारी के मुताबिक सोमवार को जब फ्लाइट FD146 बैंकॉक से लखनऊ पहुंची तो रोज की तरह कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बेसमेंट एरिया में लोगों के बैग की जांच करनी शुरू की। इसी बीच स्कैनिंग के दौरान उन्हें एक बैग में कुछ संदिग्ध चीज दिखी। इस पर कस्टम विभाग ने गहनता से जांच की तो उसमें सोने की ईंट के साथ ही सोने की अंगूठी भी मिली। एयरपोर्ट पर मिले इस सोने का वजन 3.750 ग्राम था। कस्टम विभाग ने सोने की ईंट और अंगूठी जब्त कर ली और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बरामद सोने की कीमत करीब 73 लाख रुपये है। सूत्रों के मुताबिक ये बैग, बैगेज बेल्ट नंबर-2 के पीछे अराइवल हॉल में हेल्प डेस्क से सटे सीट बेंच पर रखा हुआ था।

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना बरामद हो चुका है। अभी हाल ही में लखनऊ एयरपोर्ट पर लगभग तीन करोड़ का सोना पकड़ा गया था। इससे पहले एक यात्री मस्कट से सोना लेकर लखनऊ आया था लेकिन जांच के दौरान उसे भी पकड़ लिया गया था। मस्कट से लाये गये इस सोने की कीमत 63 लाख से ज्यादा थी।

इसे भी पढ़ें- Haryana, J&K Assembly Elections 2024: कौन जीतेगा हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव, राहुल ने की भविष्यवाणी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?