नई दिल्ली। Vegetables Hike: मौसम विभाग की मानें तो इस साल मानसून अच्छा रहा। देश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। अब मानसून के वापस जाने का समय है फिर भी कई जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है। हालांकि बारिश की वजह से कई सब्जियों की फसलें ख़राब हो गई है, जिसका नतीजा ये है कि सब्जियों के दाम इस बार आसमान छू रहे हैं। इस समय देश के कई शहरों में प्याज 70 रूपये किलो के हिसाब से बिक रहा है। वहीं हरी सब्जियां भी लोगों का बजट बिगाड़ रही हैं।
इसे भी पढ़ें- Weather report: यूपी-बिहार में फिर बदलेगा मौसम, कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेल अलर्ट
बारिश की वजह से महंगी हुईं सब्जियां
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कई बड़े शहरों में लौकी, शिमला मिर्च और पालक जैसी हरी सब्जियां सौ रूपये किलो के हिसाब से मिल रही हैं। इस महंगाई के चलते आम लोगों का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। वहीं बहुत से परिवारों में सब्जी थाली से ही गायब हो गई है। रिपोर्ट में दिल्ली की आजादपुर मंडी के ट्रेडर्स के हवाले से बताया गया है कि प्याज, टमाटर और हरी सब्जियों के भाव बढ़ने की मुख्य वजह देश के कई हिस्सों हुई भारी बारिश है।
सप्लाई चेन पर पड़ा असर
उधर एशिया की सबसे बड़ी सब्जी और फल मंडी के कारोबारियों की मानें तो सब्जियों के प्रमुख उत्पादक राज्यों जैसे महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश आदि में हुई भारी बारिश ने सब्जियों की फसल को बुरी तरह से प्रभावित किया, जिससे फसलों के उत्पादन में काफी कमी आई है। वहीं बारिश की वजह से कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं जिस सप्लाई चेन पर भी असर पड़ा।
सब्सिडी पर बिक रही प्याज
वहीं कुछ कारोबारियों का कहना है कि इस साल ही नहीं हर साल बारिश के सीजन में सब्जियां महंगी हो जाती हैं, लेकिन धीरे-धीरे इनकी कीमतों में कमी आने लगती है। हालांकि प्याज के मामलों के राहत देने के लिए सराकर ने पहले ही सब्सिडी पर बिक्री की शुरुआत कर दी है। सरकार ने प्याज की ऊंची कीमतों को नियंत्रित करने के लिए 5 सितंबर से प्रमुख शहरों में रियायती भाव पर इसकी बिक्री शुरू की है। इसके तहत लोगों को 35 रुपये किलो के रियायती भाव पर प्याज मिल रही है।
टमाटर पर भी सब्सिडी ला सकती है सरकार
कारोबारियों का कहना है कि प्याज के साथ ही टमाटर की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। ऐसे में अब सरकार सहकारी एजेंसियों एनसीसीएफ और नाफेड के मार्फत इसे भी रियायती भाव पर बेंच सकती है। सरकार ने पिछले साल भी टमाटर के भाव आसमान पर पहुंचने के बाद रियायती बिक्री की थी।बता दें की इस साल प्याज की कीमतों में अधिक इजाफा होने के चलते सरकार सब्सिडाइज्ड भाव पर प्याज की बिक्री कर रही है। रियायती भाव पर प्याज की बिक्री सरकार के बफर स्टॉक से की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- यूपी के संभल में NIA का छापा, एजेंसी ने शिक्षक और टेलर से की पूछताछ, आतंकी कनेक्शन का संदेह