साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जाह्नवी कपूर अभिनीति फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ (Devra Part 1) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इसने पहले ही दिन बंपर कमाई की है। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी धुआंधार हुई थी। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। आइए जानते हैं ‘देवरा पार्ट 1’ की ओपनिंग डे की कमाई क्या है।
इसे भी पढ़ें- OTT पर जल्द रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की ये धांसू फिल्म, जानें कहां देख पाएंगे आप
फैंस ने पटाखे फोड़ कर किया फिल्म का बेलकम
कोराटल शिवा के निर्देशन में बनी इस पैन इंडिया फिल्म का फिल्म प्रेमियों के बीच पहले से ही काफी बज बना हुआ था। जूनियर एनटीआर ने ‘आरआआर’ की रिलीज के 6 साल बाद ‘देवरा पार्ट 1’ से बड़े पर्दे पर वापसी की है। उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ भी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और उन्होंने उस पर जमकर प्यार लुटाया था। ऐसे में अब उनकी इस फिल्म को लेकर भी लोगों के बीच बहुत ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है। कई जगहों पर तो फैंस ने पटाखे फोड़ कर ‘देवरा पार्ट 1’ का बेलकम किया।
बता दें कि रिलीज से पहले ही फिल्म के पोस्टर और गानों ने लोगों की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दी थी और वे इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब ‘देवरा पार्ट 1’ की रिलीज के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने अ गया है।
फिल्म ने पहले दिन किया 77 करोड़ का कारोबार
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 77 करोड़ का कारोबार किया है। इसमें से तेलुगु में 68.6 करोड़, हिदी में 7 करोड़ और कन्नड़ में 0.3 करोड़ की कमाई की है। वहीं तमिल में फिल्म ने 0.8 करोड़ और मलयालम में 0.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं अधिकारिक नंबर्स आने के बाद आंकड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।
साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘देवरा पार्ट 1’
Download Devara Part 1 In Best Quality from Below servers (Try Both):
Server 1: https://t.co/I4UcU4xTM0
Server 2: https://t.co/VQyijmlqpG pic.twitter.com/klrzMBy93T— moviehelpede (@moviehelpe511) September 26, 2024
आंकड़ों को देकर ऐसा लग रहा है कि जूनियर एनटीआर और जहान्वी कपूर की ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। रिलीज के पहले दिन अपनी प्री-सेल्स में ‘देवरा 1’ ने प्रीमियर बिक्री सहित भारत में 45 करोड़ रुपये से ज्यादा और विदेशों में लगभग 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी के बाद ‘देवरा’ 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। बता दें कि प्रभास की फिल्म कल्कि ने भारत में 95 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 191.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। उम्मीद जताई है कि ‘देवरा 1’ पूरे सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर हावी रहेगी क्योंकि इस सप्ताह कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है।
एक तटीय समुदाय पर आधारित है फिल्म
एक तटीय समुदाय पर आधारित इस एक्शन थ्रिलर ‘देवरा पार्ट 1’ का डायरेक्शन कोरटाला शिवा ने किया है। फ़िल्म में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल प्ले किया है। वे पिता वरधा और बेटे देवरा का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं जाह्नवी कपूर फिल्म में थंगम के किरदार में हैं। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सैफ अली खान भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं। वे विलन भैरा की भूमिका में दिखेंगे।
इसे भी पढ़ें- OTT पर जल्द रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की ये धांसू फिल्म, जानें कहां देख पाएंगे आप