नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। सीरीज से कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए थे। ऐसे में वे भारत के खिलाफ होने वाली इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं क्योंकि डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। ग्रीन इस सीरीज की अंतिम श्रंखला से भी बाहर हो गये हैं।
इसे भी पढ़ें- ICC रैंकिंग में विराट-रोहित को झटका, पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने पहले स्थान पर बनाई जगह
चोटिल हो गये हैं कैमरून ग्रीन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गये थे। उन्होंने इस मुकाबले में 42 रनों की पारी खेली थी और दो विकेट भी झटके थे, लेकिन वे चोटिल होने गये हैं। इसके बाद उन्हें पीठ दर्द की समस्या हो रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई मेडिकल स्टाफ ने उन्हें आराम करने को कहा है। वे इस समय मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
बता दें कि वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी है। उसने इस सीरिज का दूसरा गेम 68 अंकों से जीत लिया है। इसके बाद तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने जीता। डकवर्थ-लुईस नियम के तहत इंग्लैंड ने यह मैच 46 रनों से जीत लिया। वहीं सीरिज का चौथा मैच भी इंग्लैंड ने 186 रनों से जीता।
22 नवंबर को पर्थ में खेला जायेगा पहला मैच
गौरतलब है कि ग्रीन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 626 रन बनाये। इस फार्मेट में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। ग्रीन ने 20 विकेट भी चटकाए। उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में 1377 रन बनाए। वहीं दो शतक और छह अर्ध शतक भी लगाये।
मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। वहीं इसका दूसरा मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में होगा। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन में होगा और चौथे मैच में 26 दिसंबर को मेलबर्न में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। आखिरी मैच 3 जनवरी को सिडनी में खेला जायेगा।
इसे भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी या विराट कोहली, कौन है सबसे ज्यादा अमीर, कैसे करते हैं कमाई, यहां जानें