Home » आज फोकस में » JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए ओपन हुई विंडो, जानें रजिष्ट्रेशन प्रक्रिया

JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए ओपन हुई विंडो, जानें रजिष्ट्रेशन प्रक्रिया

News Portal Development Companies In India
jeecup

JEECUP 2024 Seat Allotment: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) इंजीनियरिंग प्रोग्राम राउंड 7 काउंसलिंग के लिए ऑप्शन विंडो आज ओपन देगा।  ऐसे में जिन आवेदकों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास की है। वे JEECUP की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर  JEECUP राउंड 7 काउंसलिंग 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने उठाया दलित छात्र की पढ़ाई का जिम्मा, चार साल तक भरेगी IIT धनबाद की फ़ीस

परिषद द्वारा जारी किये गये शेड्यूल के मुताबिक JEECUP 2024 राउंड 7 चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट 6 अक्टूबर तय की गई है। JEECUP राउंड 7 ऑप्शन फिलिंग 2024 को कंप्लीट करने के लिए अभ्यर्थी को अपनी लॉगिन डिटेल, जैसे यूजर का नाम और पासवर्ड अंकित करना होगा। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जिन आवेदकों को पहले JEECUP 2024 काउंसलिंग सेशन में सीटें नहीं अलाट हो पाईं थी, वे भी जेईईसीयूपी राउंड 7 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

राउंड 7 सीट आवंटन परिणाम

चॉइस-फिलिंग फेज के बाद JEECUP 2024 राउंड 7 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 7 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।  JEECUP 2024 राउंड 7 सीट अलॉटमेंट का परिणाम जानने के लिए अभ्यर्थी को अपनी लॉगिन डिटेल डालनी होगी जैसे कि उसे अपना उनका रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि आदि अंकित करनी होगी। चयनित स्टूडेंट्स को 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच सीट एक्सेप्टेंस फीस और सभी जरूरी कागजात जमा करने होंगे। परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक इस राउंड के लिए एडमिशन 10 अक्टूबर, 2024 को बंद हो जाएगा।

ऐसे भरें JEECUP 2024 राउंड 7 चॉइस का आवेदन

  • स्टूडेंट्स सबसे पहले JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट करें
  • वहां JEECUP काउंसलिंग पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए यूजर अपना नाम और पासवर्ड डालें।
  • इसके बाद होमपेज पर दिख रहे चॉइस-फिलिंग लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आवेदक स्क्रीन पर दिख रही लिस्ट में से अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज चुनें।
  • सभी ऑप्शन चुनने के बाद कैंडिडेट्स फाइनल करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।

कितनी है सीट एक्सेप्टेंस फीस

जिन आवेदकों को सीटें आवंटित की जाती हैं, उन्हें 3,000 रुपये की सीट एक्सेप्टेंस फीस और 250 रुपये काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी। अभ्यर्थी को सहायता केंद्रों पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी करना होगा। ट्यूशन फीस का भुगतान JEECUP 2024 काउंसलिंग टाइमटेबल के अनुसार किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें- MP TET 2024 परीक्षा का शेड्यूल घोषित, जानें किस डेट से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?