Home » अन्य » Palmistry: जिनकी हथेली में होती है ये रेखा, उन्हें कभी नहीं होती धन की कमी, क्या आपके हाथ में है

Palmistry: जिनकी हथेली में होती है ये रेखा, उन्हें कभी नहीं होती धन की कमी, क्या आपके हाथ में है

News Portal Development Companies In India
Palmistry

Palmistry: शायद किसी ने सच ही कहा है, हमारी किस्मत हमारी मुट्ठी में ही बंद  होती है। दरअसल हमारे हाथ में मौजूद आड़ी-तिरछी रेखाएं हमारा भविष्य बताती हैं। हस्तरेखा के जानकार इन्सान की हथेली देखकर उसका वर्तमान, भूत, भविष्य और स्वाभाव तक बता देते हैं। इस लेख में हम हथेली की कुछ ऐसे रेखाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अगर किसी हथेली में हैं तो वह व्यक्ति बेहद किस्मत वाला होता है।

इसे भी पढ़ें- Swapna Shastra: नवरात्रि में दिख जाये अगर ये सपना, तो समझ लीजिये मातारानी नाराज हैं आप से

हस्तरेखा के जानकारों का मानना है कि जिनकी हथेली में धन की रेखा स्पष्ट होती है, वे जीवन में खूब तरक्की करते हैं और ठाट बाट वाला जीवन जीते हैं। हथेली में मौजूद रेखा इन्सान का भाग्य बताती है। आइए जानते हैं हथेली ये रेखा कहां पर होती है और ये आपके बारे में क्या-क्या बताती है। साथ ही ये भी जानेंगे कि अच्छी किस्मत वाले इन्सान की धन रेखा कैसी होती है।

हथेली में कहां होती है धन रेखा

ज्योतिषी बताते हैं कि वैसे तो धन रेखा हाथ में सबसे छोटी उंगली के नीचे यानी बुध पर्वत से शुरू होती है, लेकिन जीवन रेखा की तरह ये रेखा भी हर व्यक्ति की हथेली में एक ही स्थान से शुरू नहीं होती है। हर व्यक्ति की हथेली में धन की रेखा अलग-अलग स्थानों से शुरू होती है और अलग-अलग रेखाओं और पर्वतों से मिलकर बनती है। इन्हीं स्थानों और पर्वतों का आंकलन कर व्यक्ति के जीवन में धन की स्थिति का पता लगाया जाता है।

हस्तरेखा विशेषज्ञ कहते हैं कि जिन लोगों की हथेली में धन रेखा एकदम स्पष्ट होती है वो बहुत अमीर होते हैं और अपने जीवन में खूब तरक्की करते हैं। वहीं जिनकी हथेली में धन रेखा टेढ़ी-मेढ़ी, टूटी और अस्पष्ट होती है, उस व्यक्ति के पास पैसा तो आता है, लेकिन चला भी जाता है। ऐसे व्यक्ति के पास कभी भी धन नहीं ठहरता है। अस्पष्ट धन रेखा की वजह से ऐसे लोगों को जीवन भर आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है।

जानकार बताते हैं कि यदि आपकी हथेली में जीवन रेखा, भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा एक साथ मिलकर M की आकृति बना रही हैं, तो ये इस बात का संकेत है कि आप 35 से 55 साल के बीच खूब धन कमाएंगे। एम आकृति वाले लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं। इस रेखा का मतलब ये भी होता है कि आपके जीवन में धन का आगमन देरी से जरूर होता है, लेकिन जब होगा है तब तेजी से होगा। ये भी कहा जाता है कि ऐसे लोग विवाह के बाद ही नौकरी या व्यवसाय में उन्नति करना शुरू करते हैं।

वहीं अगर धन रेखा बहुत ज्यादा कटी-फटी और स्पष्ट न हो तो जातक को पैसे कमाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर हथेली में धन रेखा न हो तो भाग्य रेखा से पता लगाया जा सकता है कि किसी व्यक्ति के पास पैसा रहेगा या नहीं। अगर भाग्य रेखा अच्छी हो तब भी जातक खूब धन और शोहरत कमाता है।

इसे भी पढ़ें- Rashifal 5 October: धनु राशि वालों के लिए शुभ फलदायी होगा आज का दिन, जानें अपना भाग्यफल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?