शारजाह। युएई में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। आस्ट्रेलिया की इस जीत से ग्रुप ए के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण दिलचस्प हो गया है। वहीं भारत की राह कठिन हो गई है। दरअसल हर ग्रुप से केवल दो ही टीमों को सेमीफाइनल प्रवेश करने का मौका मिलेगा। वर्तमान समय में आस्ट्रेलिया ग्रुप ए में दो मैचों को जीतकर टेबल पॉइंट में सबसे ऊपर है। वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान, तीसरे पर न्यूजीलैंड, चौथे पर भारत और पांचवें स्थान पर श्रीलंका है।
इसे भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup 2024: दुबई में कल होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, बुलन्द हैं टीम इंडिया के हौसले
भारतीय टीम को सुधारना होगा रन रेट
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। हालांकि भारत को शीर्ष में पहुंचने और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने रन रेट को सुधारना होगा। इसके लिए उसे श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा, जो उसके लिए बिलकुल भी आसान नहीं है क्योंकि हाल ही में श्रीलंका ने महिला टी20 एशिया कप में भारत को हराया था। ऐसे में भारत के खिलाफ वह मजबूती से मैदान में उतरेगी।
ग्रुप-ए का हाल
न्यूजीलैंड को हराने बाद कंगारू टीम चार अंक और +2.254 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर बैठी हुई है। वहीं, पाकिस्तान दो अंक और नेट रन रेट +0.555 के साथ दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में दो अंक और -0.050 नेट रन रेट के साथ तीसरे, भारतीय टीम दो मैचों में दो अंक और -1.217 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है जबकि श्रीलंका की टीम दो मैचों में दो हार के साथ पांचवें स्थान पर खड़ी नजर आ रही है।
श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा
जानकार बता रहे हैं कि भारत को न्यूजीलैंड से मिली करारी शिकस्त की वजह से उसके नेट रन रेट को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, पाकिस्तान से जीतकर भारत ने थोड़ी बहुत नुकसान की भरपाई कर ली है, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अपने आगे के दोनों मैच जीतने होंगे। उसे श्रीलंका को बड़े अंतर से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया से भी जीतना होगा जो उसके लिए थोड़ा मुश्किल है। अगर भारतीय टीम ने ये दोनों मैच जीत भी लिए तो भी उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। श्रीलंका के खिलाफ छोटी जीत या फिर ऑस्ट्रेलिया से हार टीम इंडिया की राह और कठिन कर देगी। वहीं अगर भारतीय टीम श्रीलंका से हार गई तो इस टूर्नामेंट से वह बाहर हो जाएगी। हालांकि, टीम पूरी तरह से बाहर नहीं होगी। उसे ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने का मौका मिलेगा। अगर वह आस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वह इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup 2024: आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम, ये तीन फैक्टर दिला सकते हैं जीत
ग्रुप-ए
टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
- ऑस्ट्रेलिया 2 2 0 4 +2.524
- पाकिस्तान 2 1 1 2 +0.555
- न्यूजीलैंड 2 1 1 2 -0.050
- भारत 2 1 1 2 -1.217
- श्रीलंका 2 0 2 0 -1.667
ग्रुप-ए में टीमों के बाकी बचे मैच
- भारत vs श्रीलंका (9 अक्तूबर)
vs ऑस्ट्रेलिया (13 अक्तूबर) - श्रीलंका vs भारत (9 अक्तूबर)
vs न्यूजीलैंड (12 अक्तूबर)
समीकरण - ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (11 अक्तूबर)
vs भारत (13 अक्तूबर) - पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया (11 अक्तूबर)
vs न्यूजीलैंड (14 अक्तूबर) - न्यूजीलैंड vs श्रीलंका (12 अक्तूबर)
vs पाकिस्तान (14 अक्तूबर)
भारत से भी भिड़ेगी आस्ट्रेलिया
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को अभी एक मैच पाकिस्तान से और एक मैच श्रीलंका से खेलना है। पाकिस्तान की भिड़ंत आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से होनी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया के खिलाफ भी मैदान में उतरेगी।
अगर भारत की टीम श्रीलंका से बड़े अंतर से जीत जाती है और आस्ट्रेलिया से भी जीतती है तो उसके छह अंक हो जाएंगे। वहीं अगर कीवी दोनों मैच जीतती है तो उसके भी छह अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में नेट रन रेट का खेल महत्वपूर्ण हो जाएगा।
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को जीतने होंगे दोनों मैच
आस्ट्रेलिया को भी सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की करने के लिए अभी एक मैच जीतने की दरकार है। इधर पाकिस्तान को भी अगर आस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली तो उसकी भी आगे की राह मुश्किल हो जाएगी। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे साथ ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की हार की दुआ करनी होगी। अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड अपने-अपने मुकाबले में हार जाते हैं तो भारत छह अंक के साथ आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।
एक छोटी सी गलती भी भारतीय टीम को पड़ेगी भारी
वहीं अगर भारत श्रीलंका से हार जाता है तो उसे आस्ट्रेलिया को बड़े रन रेट से हराना होगा। साथ ही यह भी मनाना होगा कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही अपने-अपने मैच हर जाएं या फिर एक-एक मैच में 100 रन के बड़े अंतर से हारे ताकि भारत का नेट रन रेट उनसे बेहतर रहे हैं उसे सेमीफाइनल में जगह मिल सके। इन समीकरणों को देखते हुए साफ़ कहा जा सकता है कि भारतीय की एक छोटी सी भी गलती उसे इस टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।
इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: भारत ने कानपुर में बांग्लादेश को धो कर अपने नाम की टेस्ट सीरिज
ग्रुप बी का हाल
वहीं, ग्रुप-बी की बात करें तो इंग्लैंड की टीम दो मैचों में दो जीत और चार अंकों के साथ टेबल पॉइंट में सबसे ऊपर है जबकि वेस्टइंडीज दूसरे, दक्षिण अफ्रीका तीसरे, बांग्लादेश चौथे और स्कॉटलैंड पांचवें स्थान पर है। आंकड़ों को देखें तो स्कॉटलैंड को छोड़कर बाकी तीनों टीमों के पास दो-दो अंक हैं। इसमें इंग्लैंड का नेट रन रेट +0.653, वेस्टइंडीज का +1.154, दक्षिण अफ्रीका का +0.245, बांग्लादेश का -0.125 और स्कॉटलैंड का नेट रन रेट -1.897 है।
ग्रुप-बी
- टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेटइंग्लैंड 2 2 0 4 +0.653
- वेस्टइंडीज 2 1 1 2 +1.154
- दक्षिण अफ्रीका 2 1 1 2 +0.245
- बांग्लादेश 2 1 1 2 -0.125
- स्कॉटलैंड 2 0 2 0 -1.897 इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, मैदान से बाहर हो सकता है ये दिग्गज खिलाड़ी