Home » अन्य » किस धर्म को फॉलो करते हैं शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन, मां गौरी ने किया खुलासा

किस धर्म को फॉलो करते हैं शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन, मां गौरी ने किया खुलासा

News Portal Development Companies In India
Aryan khan
बॉलीवुड में किंग खान के नाम से फेमस शाहरुख़ (Shahrukh Khan) और गौरी खान की लव स्टोरी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है। इन दोनों ने तमाम धार्मिक बन्धनों को तोड़कर शादी रचाई थी। दरअसल, शाहरुख़ खान मुस्लिम हैं जबकि गौरी हिन्दू हैं। कहा जाता है कि, शादी एक बाद भी गौरी ने धर्म परिवर्तन नहीं किया है। वे आज भी हिन्दू धर्म को फालो करती हैं। शाहरुख़ खान भी अपनी पत्नी गौरी के साथ हर हिन्दू त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं। वहीं गौरी भी मुस्लिम त्यौहार को धूमधाम से मनाती हैं। आइए जानते हैं शाहरुख़ और गौरी के बच्चे किस धर्म को फॉलो करते हैं। उनका बेटा आर्यन कौन-सा धर्म फॉलो करता है।इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड न्यूज़: 65 साल की उम्र में संजय दत्त ने चौथी बार लिए फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बच्चों से धर्म को लेकर खुलकर बात करते हैं शाहरुख़-गौरी

शाहरुख और गौरी हमेशा अपने बच्चों से धर्म को लेकर खुलकर बात करते हैं। उन्होंने अपने बच्चों को सबसे पहले हिंदुस्तानी होने के धर्म का पालन करने की शिक्षा दी है। इसके बाद वे किसी धर्म फॉलो करें ये उनकी मर्जी है।

मुस्लिम धर्म फॉलो करते हैं आर्यन 

Aryan khan

एक बार एक बातचीत में गौरी खान ने खुलासा किया था कि उनका बेटा आर्यन खुद को मुसलमान मानता है और वह मुस्लिम धर्म फॉलो करता है। उन्होंने कहा था कि वह  शाहरुख के बहुत करीब है। घर में सबसे ज्यादा वह शाहरुख से प्यार करता है और उन्हीं के धर्म को फॉलो करता है। हालांकि एक बार शाहरुख ने भी एक बातचीत में बताया था कि आर्यन गायत्री मंत्र का भी जाप करते हैं।

इसे भी पढ़ें- वायरल हुआ राखी सावंत का वीडियो, कंटेंट क्रिएटर्स को जरूरी टिप्स देती आईं नजर

शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हैं गौरी

गौरी ने एक बार कहा था कि वह शाहरुख के धर्म का पूरा सम्मान करती हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वह धर्म परिवर्तन कर लें। उन्होंने कहा था कि वे मेरे धर्म का सम्मान करते हैं और मैं उनके धर्म का। गौरी ने ये भी कहा था कि मेरे घर में मन्दिर में कुरान भी रखी है।

अब बात करें आर्यन की तो वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। वे बॉलीवुड में डायरेक्शन की फील्ड में काम कर रहे हैं। वहीं उनकी बहन सुहाना ने भी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस कदम रख दिया है। बताया जा रहा है कि आर्यन खान के निर्देशन ने बनी सीरिज जल्द ही रिलीज होने वाली है।

इसे भी पढ़ें-  मशहूर उद्योगपति रतन टाटा की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?