Home » क्राइम » Baba Siddiqui Murder Case: पुलिस ने की चौथी गिरफ्तारी, बहराइच से जुड़े हैं हत्यारों के तार

Baba Siddiqui Murder Case: पुलिस ने की चौथी गिरफ्तारी, बहराइच से जुड़े हैं हत्यारों के तार

News Portal Development Companies In India
baba siddiqui murder case

मुंबई। एनसीपी नेता और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बेहद करीबी मित्र बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddiqui Murder Case) मामले में मुंबई पुलिस ने दो और लोगों को  गिरफ्तार किया है। इनके नाम हरीश बालकराम है और अनुराग कश्यप है। हरीश की उम्र अभी  महज 23 साल है। ये दोनों भी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं। हरीश पुणे में कबाड़ का कोरबार करता था और बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले धर्मराज और शिवप्रसाद गौतम हरीश की ही दुकान पर काम करते थे जबकि दूसरा व्यक्ति धर्मराज का सगा भाई है।

इसे भी पढ़ें-   बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद खौफ में बॉलीवुड, अंडरवर्ल्ड की एंट्री की आशंका से दहशत!

साजिश में शामिल था हरीश

पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पुणे में कबाड़े की दुकान चलाने वाले हरीश ने कुछ ही दिन पहले धर्मराज और शिवप्रसाद को नया मोबाइल खरीद कर दिया था। हरीश को इस पूरी वारदात की जानकारी थी और उसने शूटर्स की हर तरीके से मदद की थी। हरीश ने ही शूटरों को मुंबई के कुर्ला में किराये पर कमरा दिलाया था। साथ ही मोटर साइकिल की भी व्यवस्था की थी। बताया जा रहा है कि हरीश  शूटर धर्मराज का कजिन है। फिलहाल हाई प्रोफाइल केस होने के चलते पुलिस तेजी से मामले की छानबीन कर रही है।

 क्या था मामला 

विगत शनिवार को रात करीब आठ बजे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को उस वक्त गोलियों से भून दिया गया थे जब वे अपने विधायक बेटे जीशान के बांद्रा स्थित कार्यालय से निकल रहे थे। उस दिन दशहरा था और लोग पटाखे फोड़ रहे थे। इसी शोरगुल का फायदा उठाकर बाइक से आये तीन शूटरों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की और आराम से चले गये। शूटरों ने कुल छह राउंड गोलियां दागी, जिनमें से तीन बाबा सिद्दीकी को लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर जब लोग घटनास्थल पर आये, तब तक शूटर फरार हो चुके थे। उधर खून से लथपथ बाबा सिद्दीकी को तत्काल लीलावती अस्पताल ले जाता गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लारेंस विश्नोई ने ली हत्या की जिम्मेदारी

बता दें कि कुछ देर बार ही लारेंस विश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ले ली। पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी पर हरियाणा के कैथल के रहने वाले गुरमैल सिंह, यूपी के बहराइच के रहने वाले धर्मराज कश्यप और शिव कुमार ने चलाई थीं। फ़िलहाल पुलिस ने गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप को अरेस्ट कर लिया है।  वहीं जीशान, शुभम लोनकर और शिव कुमार अभी भी फरार हैं।  हालांकि पुलिस ने शुभम लोनकर के भाई प्रवीण को  हिरासत के लिया हुआ है।

इसे भी पढ़ें- मुंबई पुलिस को मिली बड़ा सफलता, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के चौथे आरोपी की भी हुई पहचान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?