Home » अंतर्राष्ट्रीय » हिजबुल्लाह ने की बेंजामिन नेतन्याहू को मारने की कोशिश, PM आवास पर किया ड्रोन से हमला

हिजबुल्लाह ने की बेंजामिन नेतन्याहू को मारने की कोशिश, PM आवास पर किया ड्रोन से हमला

News Portal Development Companies In India
Benjamin Netanyahu

इजराइल।  लेबनान पर किये जा रहे इजराइली हमले से तिलमिलाए हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने 19 अक्टूबर दिन शनिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को मारने की कोशिश की। हालांकि वे इस हमले में बाल-बाल बच गये। बताया जा रहा है कि, लेबनान की तरफ से मध्य इजराइली शहर कैसरिया में एक घर को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमला किया गया। इस हमले का मेन टारगेट इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का घर था।

इसे भी पढ़ें- Israel-Hezbollah War: इजराइल ने लेबनान में मचाई तबाही, बौखलाया हिजबुल्लाह, कहा- होगी जवाबी कार्रवाई’

इजराइली मीडिया ने उठाए सवाल

इस हमले  को लेकर आईडीएफ का कहना है कि, लेबनान ने एक साथ तीन ड्रोन दागे, जिनमें से एक ने मध्य इजराइल में स्थित कैसरिया के एक घर को निशाना बनाया। ये ड्रोन जिस स्थान पर गिरा, वहां की एक इमारत को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी के हताहत होने को खबर नहीं है। वहीं इजराइली पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कैसरिया क्षेत्र में विस्फोट की कोई आवाज नहीं सुनाई दी। हालांकि लेबनान की तरफ से किये गये इस हवाई हमले की जांच की जा रही है। उधर इजराइल की मीडिया ने इसे लेकर कई  सवाल दाग दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक ड्रोन आसानी से इजरायल की सीमा में घुस आया। ये भीबताया जा रहा है कि यह ड्रोन सेना के हेलीकॉप्टर के ठीक से बगल से निकला।

इसे भी पढ़ें-सिर में गोली लगने से हुई हमास चीफ सिनवार की मौत, उंगलियां भी थीं कटी, PM रिपोर्ट में हुआ खुलासा

प्रत्यक्षदर्शी बोले- बहुत बड़ा था विस्फोट

Benjamin Netanyahu's residence

वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि, लेबनान की तरफ से दागे गये तीनों ड्रोन हाइफा की ओर बढ़े थे, जिनमें से सिर्फ दो का पता लगाया जा सका और उन्हें रोक दिया गया, लेकिन तीसरे ड्रोन के बारे में कुछ पता चल पाता इससे पहले ही वह कैसरिया में एक इमारत पर जा टकराया।  प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट बहुत बड़ा था। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ड्रोन लेबनान से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर उड़ा और सीधे  मध्य इजराइली शहर में स्थित कैसरिया में एक इमारत से जाकर टकराया, जिसके छर्रे एक बगल वाली बिल्डिंग तक पहुंचे और उसे भी कुछ नुकसान हुआ।

टकराने से पहले एक घंटे तक आसमान में मंडराता रहा ड्रोन

बताया जा रहा है कि ड्रोन के इजरायली कब्जे वाले हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही उत्तरी तेल अवीव में ग्लिलोट बस्ती में सैन्य ठिकानों पर सायरन बजने लगे। वहीं इजरायली कब्जे वाली सेना ने ये भी नोटिस किया कि इमारत पर हमला करने से पहले ड्रोन लगभग एक घंटे तक आसमान में ही मंडराता रहा। बाद में, इजरायली मीडिया ने बताया कि इजरायल की सुरक्षा में तैनात सेना ने नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने वाले ड्रोन को रोकने में वायु रक्षा प्रणाली की विफलता के साथ-साथ सायरन को सक्रिय करने में हुई  विफलता की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजराइल का दावा, मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?