Iran-Israel War: युद्ध की भीषण आग में धधक रहे मिडिल ईस्ट में अब ईरान भी इजराइल के निशाने पर आ गया है। इजराइल की सेना ने शनिवार 26 अक्टूबर की सुबह ईरान के कई सैन्य ठिकानों और शहरों पर जमकर आग बरसाई। मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो आईडीएफ ने ईरान पर सौ से अधिक फाइटर जेट से एक साथ हमला किया और वहां तबाही मचा कर सभी युद्धक विमान बेस पर सुरक्षित वापस लौट भी आये। बताया जा रहा है इजराइल में ईरान पर हमला करने वाले इस ऑपरेशन का नाम ‘डेज ऑफ रिपेंटेंस’ यानी प्रायश्चित के दिन रखा है
इसे भी पढ़ें- Iran Israel Conflict: मिडिल ईस्ट में बढ़ी युद्ध की आशंका, ईरानी हमले के बाद इजराइल दाग रहा ताबड़तोड़ मिसाइलें
IDF बोली- ‘हमने अपना मिशन पूरा किया’
रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल ने चार ईरानी शहरों पर एक साथ हमला किया। इसे लेकर इजरायली सेना की तरफ से कहा गया है कि 1600 किलो मीटर की दूरी पर किए गए हमले में एफ-35 जेट और जासूसी विमानों सहित वायु सेना के दर्जनों फाइटर जेट शामिल थे। आईडीएफ ने कहा, “ईरान को इजरायल पर हमलों की कीमत चुकानी होगी, हमने अपना मिशन पूरा कर लिया।’
“I can now confirm that we have concluded the Israeli response to Iran’s attacks against Israel. We conducted targeted and precise strikes on military targets in Iran — thwarting immediate threats to the State of Israel.”
Watch IDF Spokesperson RAdm. Daniel Hagari talk about the… pic.twitter.com/1OOss3etpV
— Israel Defense Forces (@IDF) October 26, 2024
इजराइल ने खाई थी ईरान को नष्ट करने की कसम
माना जा रहा है कि इजरायल का यह हमला ईरान के 1 अक्टूबर के हवाई हमले का बदला है। इससे पहले ईरान ने हिजबुल्लाह कमांडर हसन नसरल्लाह की हत्या का बदला लेने के लिए इजराइल पर करीब 200 रॉकेट दागे थे, जिसके बाद इजराइल ने ईरान को नष्ट करने की कसम खाई थी।
The Chief of the General Staff, LTG Herzi Halevi, is currently commanding the strike on Iran from the Israeli Air Force underground command center in Camp Rabin (The Kirya) with the Commanding Officer of the Israeli Air Force, Maj. Gen. Tomer Bar. pic.twitter.com/HChm7XdTds
— Israel Defense Forces (@IDF) October 26, 2024
ईरान को चुकानी होगी भारी कीमत
आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा, “इजरायल को अब ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने की आजादी है। ईरान ने इज़राइल पर दो बार हमला किया है, अब उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।” अभी तक हम गाजा और लेबनान में युद्ध पर फोकस कर रहे थे, लेकिन ईरान ने हम पर हमला कर हमें ललकारा है।” आईडीएफ ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उसने युद्ध का नया दौर शुरू किया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ईरान ने की हमले की पुष्टि
उधर, ईरान की वायुसेना ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इजरायली सेना ने तेहरान और अन्य शहरों में कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
इसे भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजराइल का दावा, मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार