Home » अंतर्राष्ट्रीय » Iran-Israel War: इजराइल ने उड़ाई ईरान की नींद, सौ से अधिक फाइटर जेट से एक साथ किया हमला, तबाह हुए सैन्य ठिकाने

Iran-Israel War: इजराइल ने उड़ाई ईरान की नींद, सौ से अधिक फाइटर जेट से एक साथ किया हमला, तबाह हुए सैन्य ठिकाने

News Portal Development Companies In India
Iran-Israel War

Iran-Israel War: युद्ध की भीषण आग में धधक रहे मिडिल ईस्ट में अब ईरान भी इजराइल के निशाने पर आ गया है। इजराइल की सेना ने शनिवार 26 अक्टूबर की सुबह ईरान के कई सैन्य ठिकानों और शहरों पर जमकर आग बरसाई। मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो आईडीएफ ने ईरान पर सौ से अधिक फाइटर जेट से एक साथ हमला किया और वहां तबाही मचा कर सभी युद्धक विमान बेस पर सुरक्षित वापस लौट भी आये। बताया जा रहा है इजराइल में ईरान पर हमला करने वाले इस ऑपरेशन का नाम ‘डेज ऑफ रिपेंटेंस’ यानी प्रायश्चित के दिन रखा है

इसे भी पढ़ें- Iran Israel Conflict: मिडिल ईस्ट में बढ़ी युद्ध की आशंका, ईरानी हमले के बाद इजराइल दाग रहा ताबड़तोड़ मिसाइलें

IDF बोली- ‘हमने अपना मिशन पूरा किया’

रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल ने चार ईरानी शहरों पर एक साथ हमला किया। इसे लेकर इजरायली सेना की तरफ से कहा गया है कि 1600 किलो मीटर की दूरी पर किए गए हमले में एफ-35 जेट और जासूसी विमानों सहित वायु सेना के दर्जनों फाइटर जेट शामिल थे। आईडीएफ ने कहा, “ईरान को इजरायल पर हमलों की कीमत चुकानी होगी, हमने अपना मिशन पूरा कर लिया।’

 

इजराइल ने खाई थी ईरान को नष्ट करने की कसम

माना जा रहा है कि इजरायल का यह हमला ईरान के 1 अक्टूबर के हवाई हमले का बदला है। इससे पहले ईरान ने हिजबुल्लाह कमांडर हसन नसरल्लाह की हत्या का बदला लेने के लिए इजराइल पर करीब 200 रॉकेट दागे थे, जिसके बाद इजराइल ने ईरान को नष्ट करने की कसम खाई थी।

 

ईरान को चुकानी होगी भारी कीमत

Iran-Israel War

आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा, “इजरायल को अब ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने की आजादी है। ईरान ने इज़राइल पर दो बार हमला किया है, अब उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।” अभी तक हम गाजा और लेबनान में युद्ध पर फोकस कर रहे थे, लेकिन ईरान ने हम पर हमला कर हमें ललकारा है।” आईडीएफ ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उसने युद्ध का नया दौर शुरू किया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ईरान ने की हमले की पुष्टि

Iran-Israel War

उधर, ईरान की वायुसेना ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इजरायली सेना ने तेहरान और अन्य शहरों में कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजराइल का दावा, मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?