नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार तीन नवंबर को उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद देश में गृहयुद्ध शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे एक नया टूलबॉक्स बना रहे हैं। वक्फ बोर्ड को तो उन्होंने लैंड माफिया तक कह डाला।
इसे भी पढ़ें-Maharashtra Assembly Election: बीजेपी ने जारी की उम्मदीवारों की तीसरी लिस्ट, इन पर जताया भरोसा
कभी नहीं पूरा होगा कांग्रेस का सपना
गिरिराज सिंह ने कहा, जब बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अपराध हो रहे थे, तब कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति होगी, लेकिन कांग्रेस के कुकृत्य का ये सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा, भारत का युवा जाग गया है। अब वह किसी के बहकावे में नहीं आएगा। उन्होंने वक्फ की ओर इशारा करते हुए कहा, ”वक्फ बोर्ड एक भू-माफिया है। ये बिहार के फतुहा में जिस जमीन पर वर्षों से हिंदू रह रहे हैं और उस पर दावा करता है कि वह वक्फ की जमीन है। इनका क्या पता कब ये कह दें कि संसद से लेकर पूरा देश वक्फ बोर्ड की जमीन पर है। वक्फ बोर्ड के तहत कांग्रेस गृह युद्ध की साजिश कर रही है।”
अखिलेश में है मुलायम का डीएनए
गिरिराज सिंह ने कहा, ”म्यांमार और फिलिस्तीन में कुछ होता है तो इनके पेट में तुरंत दर्द होने लगता है। उन्होंने कहा, जब हम कहते हैं, ‘बटोगे तो कटोगे’ तो इनके पेट में दर्द होने लगता है, लेकिन जनता इसका जवाब देगी’ पोस्टर मामले को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा, ”वे (अखिलेश यादव) जिन्दगी भर से पोस्टर लगवाने का काम कर रहे हैं, अखिलेश यादव में उनके पिता का डीएनए है, उन्होंने राम के समर्थकों पर गोलियां चलाईं।” उन्होंने कहा, ”हम हिंदुओं के बारे में बात कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।” जहां तक सांसद पप्पू यादव की बात है तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह क्यों घबराए हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले से गरमाई दिल्ली की सियासत, आतिशी बोलीं- ‘मरवाना चाहती है बीजेपी‘