Home » अन्य » Gold Rate: आने वाले साल में भी शानदार रिटर्न देगा सोना, आज से ही करें निवेश, साल दर साल बढ़ रही कीमत

Gold Rate: आने वाले साल में भी शानदार रिटर्न देगा सोना, आज से ही करें निवेश, साल दर साल बढ़ रही कीमत

News Portal Development Companies In India
GOLD RATE

Gold Rate: दिवाली के दिन से संवत 2081 की शुरुआत ही चुकी है। इससे पहले यानी  बीते संवत 2080, दो कीमती धातुओं, सोना और चांदी ने आश्चर्यजनक मुनाफा दिया। सुरक्षित निवेश संपत्ति होने के अपने दावे पर खरा उतरते हुए सोना अब घरेलू बाजार से लेकर वैश्विक बाजार तक भारी रिटर्न दे रहा है। इस संवत में सोने की कीमत लगभग 82,000 रुपये तक पहुंच गई है, जिससे सोना निवेशकों के चेहरे पर खुशी है, लेकिन खरीदारों के लिए यह महंगाई के नए मानक बना रहा है।

इसे भी पढ़ें- Gold-Silver Rate Today: सोने में आया उछाल, लेकिन चांदी लुढ़की, जानें आज का भाव

संवत 2081 में 18 फीसदी तक रिटर्न देगा सोना 

संवत 2081 में सोने पर कुल रिटर्न 18 फीसदी तक रहेगा। ऐसा अर्थशास्त्रियों और कमोडिटी विशेषज्ञों का कहना है। पिछले संवत यानी 2080 में सोने से प्राप्त रिटर्न चौंका देने वाले थे। अगर साल दर साल देखा जाए तो सोने की कीमतें और रिटर्न में शानदार इजाफा हो रहा है। वार्षिक आधार पर सोने ने निवेशकों को 32 प्रतिशत का रिटर्न दिया जबकि चांदी ने 39 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

अगली दिवाली तक 18 तक मिल सकता है रिटर्न 

संवत 2081 के अंत तक यानी अगली दिवाली तक सोने में 18% तक का रिटर्न मिलने की संभावना है। कमोडिटी बाजार में कीमती धातुओं सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि लगातार जारी रहने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है। सोना अगर अपने इसी अंदाज से आगे बढ़ता रहा तो ये बॉन्ड यील्ड को तो आउटपरफॉर्म करेगा ही साथ ही काफी सारे स्टॉक्स से ज्यादा रिटर्न देने वाला ऐसेट क्लास साबित होता रहेगा।

गोल्ड ईटीएफ, सोने के सिक्के और सोने के बिस्किट बार जैसे निवेश विकल्प हैं जो सोना खरीदने के अधिक प्रभावी तरीके हैं। यह आपको बिना किसी कष्टप्रद शुल्क के अपना निवेश वापस करने और बेचते समय अनावश्यक करों से बचने की अनुमति देता है।

इसे भी पढ़ें- Gold-Silver Price: चांदी के रेट में आई बंपर गिरावट, जानें क्या भाव मिल रहा है सोना

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?