Home » अन्य » UP By-Election: सीएम योगी आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार, जनसभा, रैली और रोड शो कर जनता से होंगे रूबरू

UP By-Election: सीएम योगी आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार, जनसभा, रैली और रोड शो कर जनता से होंगे रूबरू

News Portal Development Companies In India
CM YOGI

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से लगातार तीन दिनों तक राज्य की नौ विधानसभा सीटों पर  होने वाले उपचुनाव (UP By-Election) के लिए प्रचार शुरू करेंगे। वे एक दिन में तीन सीटों के लिए चुनावी रैलियां और रोड शो करेंगे। सीएम योगी अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत पश्चिमी यूपी से करेंगे। वे पहले दिन गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदुरुकी में में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें- CM योगी को मारने की धमकी देने वाले ने मांगी कान पकड़कर माफ़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

पहले भी जनसभाएं कर चुके हैं सीएम 

हालांकि उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले भी मुख्यमंत्री सभी नौ सीटों के लिए गैर-चुनावी सभाएं कर चुके हैं। साथ ही करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर चुके हैं। इसके अलावा रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटकर भी माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर चुके हैं।  उप चुनाव की घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री की पहले दौर के चुनावी कार्यक्रम तय की जा चुके हैं।

20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट 

बीजेपी की तरफ से तय किये गये कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में सभाएं और रैलियां करके करेंगे। अगले दिन शनिवार को वह करहल, खैरा और सीसामऊ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को वे कटेहरी, फूलपुर और मझवां में चुनावी रैलियां करेंगे। इसके बाद दूसरे चरण के लिए कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर 20 नवंबर को वोट डालें जाएंगे।  मुख्यमंत्री के अलावा पार्टी के अन्य नेता भी चुनाव प्रचार  में जुट गये हैं।  दोनों उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य पहले ही सभी नौ सीटों पर एक चक्र कार्यक्रम कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने लांच किया महाकुंभ-2025 का लोगो, प्रयागराज में उतारी मां गंगा की आरती

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?