



कनाडा/ओटावा। खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला को गोलीबारी के आरोप में 28 अक्टूबर को कनाडा (Canada) में गिरफ्तार किया गया था। अर्श दल्ला को भारत से भगोड़ा घोषित किया गया है। यहां उसके खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, आतंकवादी कृत्य करना आदि शामिल हैं। ऐसे में अब उसकी गिरफ्तारी के बाद कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जॉली से उसके भारत प्रत्यर्पण को लेकर सवाल किया गया। आइए जानते हैं मेलोनी जॉली ने इस सवाल का क्या जवाब दिया।
इसे भी पढ़ें- हरदीप निज्जर के सहयोगी रहे खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप दल्ला को कनाडा पुलिस ने किया अरेस्ट
भारत से भगोड़ा घोषित है अर्श दल्ला
कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा, अभी उन्हें अर्श दल्ला के भारत प्रत्यर्पण के अनुरोध के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला भारत में वांटेड है और हाल ही में उसे कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अर्श दल्ला की गिरफ्तारी के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि वह आतंकवादी खालिस्तानी के भारत प्रत्यर्पण की मांग करेगा।
विदेश मंत्रालय स्तर पर जारी रहेगी बातचीत
भारत के अनुरोध के बारे में पूछे जाने पर, कनाडाई विदेश मंत्री मेलोनी जॉली ने कहा, “मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है क्योंकि यह अभी भी विचाराधीन है।” अगर भारतीय राजनयिक जानकारी मांगेंगे तो हम उनसे बात करेंगे। इस समय हमारे पास आपके सवालों के बारे में विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन हम विदेश मंत्रालय स्तर इस बारे में बातचीत जारी रखेंगे।’
अर्श दल्ला भारत में वांछित आतंकी है
अर्श दल्ला को गोलीबारी के सिलसिले में 28 अक्टूबर को कनाडा में गिरफ्तार किया गया था। अर्श दल्ला भारत में भगोड़ा घोषित है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली और आतंकवादी कृत्यों सहित 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। अर्श दल्ला पर आतंकवाद के वित्तपोषण का भी आरोप है। मई 2022 में दल्ला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। 2023 में अर्श दल्ला को भारत में आतंकवादी घोषित किया गया था। भारत सरकार ने पहले भी कनाडा सरकार से उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी।
खराब चल रहे हैं भारत और कनाडा के रिश्ते
बता दें कि अर्श दल्ला का मामला उस वक्त सामने आया जब भारत और कनाडा के बीच रिश्ते खराब चल रहे हैं। दोनों देशों ने अपने-अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया है। हाल ही में कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी चरमपंथियों ने हमला किया था, जिसकी प्रधानमंत्री मोदी ने भी तीखी आलोचना की थी।
इसे भी पढ़ें- Canada Crisis: गोरे लोगों कनाडा छोड़ो, ये हमारा है, खालिस्तानी समर्थकों की रैली में लगे ये नारे, वीडियो वायरल