
IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के पर्थ में शुरू हुई पांच दिवसीय सीरिज का पहला मुकाबला समाप्त हो चुका है। इस टेस्ट में मेजबान टीम ने पहली पारी में सात विकेट खो मात्र 67 रन बनाए। वहीं भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया अभी भी इस आंकड़े से 83 रन पीछे है। भारत की बल्लेबाजी फ्लाप होने और महज 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि आस्ट्रेलियाई टीम उन पर हावी जो जाएगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों से ऐसा कमाल दिखाया कि हर कोई दंग रह गया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी बहुत खराब रही। अभी तक किसी भी कंगारू बल्लेबाज ने 20 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए हैं। पहले दिन के मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों का दबदबा रहा और कुल 217 रन बने और 17 विकेट गिरे। इसमें 150 रन भारतीय टीम ने बनाये। वहीं 67 रन आस्ट्रेलिया की टीम के हैं।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS 1st Test: पर्थ में बरपा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर, मात्र 150 रन बनाकर पवेलियन लौटी टीम इंडिया
खराब रही आस्ट्रेलिया की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब रही। तीसरे ओवर में ही बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वह 10 रन ही बना सके थे। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को कोहली हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बुमराह ने ही अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। ख्वाजा ने आठ रन बनाए जबकि स्मिथ खाता भी नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वह 11 बना सके थे।
वहीं मिचेल मार्श छह रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद का शिकार हो गये। सिराज ने ही लाबुशेन को भी एल्बीडब्ल्यू आउट किया। लाबुशेन ने 52 गेंदों पर दो रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का कैच भारतीय कप्तान बुमराह की गेंद पर पन्त ने पकड़ा। वह तीन रन ही बना सके थे। एलेक्स कैरी वर्तमान में 19 रन पर और मिशेल स्टार्क छह रन के साथ नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज को दो और हर्षित राणा को एक विकेट मिला।
कैसी रही भारतीय पारी

इससे पहले भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई थी। भारतीय टीम के कुल 11 बल्लेबाज 50 ओवर भी नहीं खेल सके थे। पूरी टीम 49.3 ओवर में ढेर हो गई। नितीश रेड्डी ने 41 अंकों के साथ सर्वोच्च स्कोर बनाया। इसके अलावा ऋषभ पंत ने पारी में 37 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए। भारत की शुरुआत ख़राब रही थी। यशस्वी जयसवाल और तीसरे स्थान पर खेलने आये देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। विराट कोहली 5 और ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर भी चार रन ही बना सके। पंत और नितीश ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को कमिंस ने तोड़ा। पंत के आउट होते ही भारत की पारी 150 रन पर सिमट गई। हर्षित राणा 7 रन और बुमराह 8 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मार्श ने दो-दो विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने चार विकेट झटके।
भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में हर्षित और नितीश कुमार रेड्डी अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। अश्विन ने हर्षित को और विराट ने नितीश को डेब्यू कैप सौंपी। टॉस के दौरान बुमराह ने कहा, ‘हमें अपनी तैयारी पर पूरा भरोसा है, हमने यहां 2018 में एक टेस्ट मैच खेला था इसलिए हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है। यहां विकेट तेज़ी से गिरते हैं, नीतीश के डेब्यू के साथ ही हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं और वाशिंगटन सुंदर एकमात्र स्पिनर हैं।
???? ???????????? ???????????????????????????????????????????????????? ????????. ???????????? ???????????????????????????????????? ???????? ????????????????????
Debutants @NKReddy07 & Harshit Rana received their #TeamIndia Cap from @imVkohli & @ashwinravi99 respectively ????????
WATCH the moment here ???????? #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
भारत प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने की विराट की तारीफ़, कोहली ने भारतीय क्रिकेट को दी नई पहचान









Users Today : 20

