
महाराष्ट्र। Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी एक साथ बैठकर आम सहमति के आधार पर फैसले लेने की बात कर रहे हैं। महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सीएम पद को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा, मेरे मन में सीएम बनने का कोई लालच नहीं है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, वह हमें मंजूर होगा, हमारी तरफ से सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं डाली जाएगी। उन्होंने कहा, मैं बीजेपी के साथ चट्टान की तरह खड़ा हूं, भाजपा का सीएम मुझे मंजूर है।
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Election Results: NDA की प्रचंड जीत, शिंदे बोले- ‘धन्यवाद महाराष्ट्र’
पीएम मोदी और शाह हमेशा साथ खड़े रहे हैं

एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने पिछले ढाई साल में मुझे भरपूर सहयोग किया है। मोदी जी और अमित शाह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं, उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। उन्होंने मुझे महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाकर बड़ी ज़िम्मेदारी दी थी। मैंने भी जनहित में काफी काम किया है, मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो लड़ते हैं और रोते है, मैं हमेशा समाधान ढूढने में भरोसा करता हूं न कि भागने में। हम मिलजुल कर काम करने वाले लोग हैं, हमने ढाई साल तक कड़ी मेहनत की है, महाराष्ट्र में विकास की गति तेज हो गई है, हमने सभी क्षेत्रों के हित के लिए काम किया। किसानों के हित के लिए जो काम महाविकास अघाड़ी ने नहीं किया वह हमने किया है।
कभी नहीं की सीएम बनने की कल्पना
एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल किया है। मैं महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद देता हूं। जनता ने महागठबंधन पर भरोसा जताया है। विकास परियोजनाओं को समर्थन मिला है। उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि सामान्य लोगों को कहां दिक्कत होती है, मैंने कभी मुख्यमंत्री बनने की कल्पना नहीं की थी, मैंने एक सामान्य व्यक्ति की तरह काम किया, हमने महाराष्ट्र की समस्या को सुलझाने का प्रयास किया, हमारे काम के नतीजे दिख रहे हैं। शिंदे ने कहा, हमने महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना योजना शुरू की है, मैं लाडली बहनों का लाडला भाई हूं। \ उन्होंने कहा कि राज्य को आगे ले जाने के लिए केंद्र की मदद की जरूरत है। मैंने पीएम मोदी को फोन किया था। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। सीएम पद को लेकर भाजपा को जो भी फैसला होगा वह हमें मंजूर होगा।
इसे भी पढ़ें- Maharashtra CM: कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम, एकनाथ शिंदे या फड़णवीस, संशय बरकरार









Users Today : 12

