Jaat Teaser Out: सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीज़र, लगभग डेढ़ मिनट लंबा है, इसमें सनी देओल को उसी शैली में दिखाया गया है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। फिल्म का टीज़र माइथ्री मूवी मेकर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। यह वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने ‘पुष्पा 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई है।
इसे भी पढ़ें- Allu Arjun Video: अल्लू अर्जुन के पैर छूने के लिए दौड़ पड़ा फैन, फिर जो हुआ, वह हैरान करने वाला था
ये है टीजर
‘शाम के साए में वो आता है और रोशनी से पहले गायब हो जाता है, पर ये पता है उन 12 घंटों में जितने मिनट्स होते हैं उससे कहीं ज्यादा वह हड्डियां तोड़ चुका होता है’, टीजर की शुरुआत में इस इंट्रो लाइन के साथ सनी देओल की एंट्री होती है। इसके बाद वह एक-एक करके अपने दुश्मनों की हड्डियां तोड़ते हुए दिखाई देते हैं। पूरे टीजर में सनी देओल की उसी इमेज को दिखाया गया है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।
पंखे से तोड़ेंगे दुश्मन की हड्डियां
टीजर के अंत में वह फिल्म ‘गदर’ तारा सिंह की तरह हाथ में हैंडपंप की जगह बड़ा बिजली का पंखा लिए नजर आ रहे हैं, जिससे शायद वह अपने दुश्मन की हड्डियां तोड़ेंगे। टीजर में सनी पाजी के मुंह से सिर्फ एक डायलॉग सुनने को मिलता है, लेकिन वही पूरे टीजर का सबसे स्पेशल पॉइंट है। टीजर में कुछ सेकेंड के लिए रणदीप हुडा भी दिखाई दिए। इस फिल्म वह विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।
इस डेट को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के टीजर के अंत में निर्माताओं ने संकेत दिया कि फिल्म अप्रैल 2025 में रिलीज होगी।
‘पुष्पा ‘से भी ज्यादा खतरनाक है फिल्म
टीजर में सनी देओल अपनी भारीभरकम अंदाज कह रहे हैं , ”मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता’। टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि बहुत दिनों बाद सनी देओल किसी ‘घायल’ शेर की तरह ‘घातक’ बनकर पर्दे पर नजर आएंगे। टीजर में तो सिर्फ बानगी भर है, लेकिन इसमें भी वह ‘पुष्पा 2’ के पुष्पराज से ज्यादा खतरनाक नजर आ रहे हैं।
माइथ्री मूवी मेकर्स के चैनल पर आउट हुआ टीजर
यह फिल्म माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा प्रस्तुत की गई है। यह वही प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जो हाल ही में अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा 2 जैसी फिल्में दर्शकों के सामने लेकर आई है।
इसे भी पढ़ें- Pushpa 2 Release: अब 6 दिसंबर को नहीं बल्कि इस डेट को रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’, खुद अल्लू अर्जुन ने दी जानकारी