Home » मनोरंजन » Varun Dhawan: इंटरव्यू में भावुक हुए वरुण, बेटी लारा को लेकर शेयर की फीलिंग्स

Varun Dhawan: इंटरव्यू में भावुक हुए वरुण, बेटी लारा को लेकर शेयर की फीलिंग्स

News Portal Development Companies In India

Varun Dhawan: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी लारा के जन्म और पिता बनने के बाद उनकी जिंदगी में आए बदलावों के बारे में बात की। जून 2024 में, बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी लारा का स्वागत किया। इसके बाद से वरुण काम और अपनी बेटी की परवरिश के बीच संतुलन बनाने में व्यस्त हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में वरुण ने पिता बनने के बाद अपनी भावनाओं और जिम्मेदारियों के बारे में खुलकर बात की।

इसे भी पढ़ें- IPL Auction 2025: बॉलीवुड के इस दिग्गज डायरेक्टर का बेटा IPL में मचा सकता है धूम, बड़ी बोली की उम्मीद

 कहा- बदल जाती है मानसिकता 

VRUN DHAVAN

आजकल वरुण धवन फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण ने हाल ही में बताया कि एक क्यूट से बेटी का पिता बनने के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई है। उनका कहना है कि जब कोई आदमी पिता बनता है तो उसकी मानसिकता पूरी तरह से बदल जाती है। वरुण ने कहा, “जिस पल नताशा ने लारा को जन्म दिया, मेरे मन में पहला विचार यही आया कि मैं अपने पिता के लिए इतना बुरा कैसे हो सकता हूं?”

 बेनी जॉन का कर रहे प्रमोशन 

VRUN DHAVAN

‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन से पूछा गया कि एक बेटी के पिता बनने के बाद उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आये हैं। वरुण ने कहा, “पिता बनना बेहद खास होता है, खासकर तब, जब कोई इन्सान बेटी का पिता बनता है।” यह बिल्कुल अलग एहसास है। इसके बाद इन्सान का पूरा मन बदलने लगता है। उसकी पूरी सोच बदल जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

 

बेटी का पिता होना खूबसूरत एहसास

वरुण ने आगे कहा, “जिस वक्त नताशा ने बेटी लारा को जन्म दिया, उसके बाद मेरे मन से सबसे पहला विचार जो आया वह था- मैं अपने पिता के प्रति बुरा कैसे हो सकता हूं? कोई अपनी मां के साथ कैसे बुरा बर्ताव कर सकता है, जिन्होंने 9 महीने पेट में रखा और फिर जन्म देने के बाद पाल पोस कर बड़ा किया। खासकर यह देखने के बाद कि नताशा ने हमारे बच्चे के लिए क्या-क्या किया है।” वरुण ने आगे कहा कि यह एक पागलपन भरा और अद्भुत एहसास होता है। बेटी होने से उन्हें जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला और उन्हें पता चला कि एक पुरुष होने का क्या मतलब है। एक्टर ने कहा, उनकी फिल्म का डायलॉग, “आ अब हाथ लगा के दिखा मेरी बेटी को।” सीधे उनके दिल से निकला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

 

बेबी जॉन में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन ‘बेबी जॉन’ में नजर आएंगे। फिल्म में वरुण के अलावा वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा ​​और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। कलिज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को देश भर के थियेटर्स में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड न्यूज़: 65 साल की उम्र में संजय दत्त ने चौथी बार लिए फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?