Home » अन्य » R. Ashwin Big Announcement: अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- ‘ये मेरा आखिरी दिन था…’

R. Ashwin Big Announcement: अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- ‘ये मेरा आखिरी दिन था…’

News Portal Development Companies In India
R. Ashwin

R. Ashwin Big Announcement: महान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ घोषित कर दिया गया। इसके बाद अश्विन ने एक प्रेस कांफ्रेस करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 700 से अधिक विकेट लिए।

इसे भी पढ़ें- Test Match: सुंदर और अश्विन ने तोड़ा कीवी का घमंड, 62 पर झटके 7 विकेट, स्पिनरों ने मचाया कहर, 10 विकेट किए अपने नाम

गाबा टेस्ट रद्द होने के बाद किया ऐलान

बता दें कि अश्विन संन्यास लेने की अटकलें पहले से ही लगाई जाने लगी थीं। गाबा में टेस्ट मैच रद्द होने के बाद और प्रेस कांफ्रेंस से पहले उन्हें काफी देर तक विराट कोहली बात करते हुए देखा गया था। अपने संन्यास की घोषणा करते हुए अश्विन ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में यह मेरा आखिरी दिन है। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे अंदर अभी भी क्रिकेटर के अंश बाकी हैं, लेकिन अब  ये क्लब स्तर पर ही देखने को मिलेगा। यह भारतीय क्रिकेट टीम के इंटरनेशनल मैच के मेरा आखिरी दिन है और ये बताते ही ख़ुशी हो रही है कि इस लंबे सफर में मुझे बहुत मजा आया। मैंने रोहित शर्मा और टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छी यादें साझा कीं है।’

14 साल, 765 विकेट, 4394 रन

आर अश्विन ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने एक महान गेंदबाज के रूप में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भारत के लिए 287 मैच खेले। एक गेंदबाज के तौर पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 765 विकेट लिए। वह अनिल कुंबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुंबले ने अपने करियर में तीनों प्रारूपों में 956 विकेट लिए थे।

एडिलेड में खेला आखिरी मैच

R. Ashwin

अश्विन ने खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में भी स्थापित किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। उन्हें विशेष रूप से टेस्ट लीजेंड के रूप में जाना जाता है। अश्विन का ऐतिहासिक करियर 14 साल का रहा। इस दौरान उन्होंने 4394 रन और 765 विकेट बनाए। अश्विन के करियर का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया में हुआ जब उन्होंने एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए 29 रन बनाए और एक विकेट लिया।

इसे भी पढ़ें- India vs Australia, Pink Ball Test: पहले दिन का खेल खत्म, आस्ट्रेलिया ने बनाए 86 रन

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?