Jasprit Bumrah: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस कठिन टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का परफार्मेंस ऑस्ट्रेलिया से काफी पीछे है। हालांकि भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रित बुमराह ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक सबसे शानदार गेंदबाजी की है। बुमराह ने आस्ट्रेलिया में भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा, वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गये हैं।
इसे भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे बुमराह! टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन
गाबा में की अद्भुत गेंदबाजी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी अद्भुत गेंदबाजी से खेल में जान डाल दी। गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने कपिल देव को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा और सबसे तेज टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर बुमराह ने यह उपलब्धि हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर बुमराह ने कपिल देव के 51 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
इस सीरीज में भारत के सबसे प्रभावी गेंदबाज
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को काफी मजबूती दी है। मौजूदा सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच तक उन्होंने 10.90 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। गाबा टेस्ट की पहली पारी में जब अन्य भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब बुमराह ने छह विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई टीम को मुश्किल में डाल दिया था। इसके बाद बुमराह ने दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया। उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हुआ।
इसे भी पढ़ें- Virat Kohli: एलन बॉर्डर का चौंकाने वाला बयान, कहा- ‘मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं हैं कोहली’