Home » अन्य » Salman Khan: फिल्म ‘सिकंदर’ में अपने पिता की इस ख़ास चीज का इस्तेमाल करते नजर आ सकते हैं दंबग खान

Salman Khan: फिल्म ‘सिकंदर’ में अपने पिता की इस ख़ास चीज का इस्तेमाल करते नजर आ सकते हैं दंबग खान

News Portal Development Companies In India
Salman Khan

Salman Khan ‘Sikandar’: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ अगले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान अपनी आने वाली फिल्म पर भी खूब मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच ‘सिकंदर’ से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान अपने पिता सलीम खान की पहली बाइक का इस्तेमाल अपनी इस फिल्म में करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये फैन्स के लिए काफी स्पेशल होगा क्योंकि वह अपने फेवरेट एक्टर को अपने पिता की पहली बाइक चलाते हुए पर्दे पर देख सकेंगे।

इसे भी पढ़ें-  सलमान खान से शुरू की ‘सिकन्दर’ की शूटिंग, किले में तब्दील हुआ सेट, 50 से 70 लोग सुरक्षा में तैनात

ईद पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’

Salman Khan

बता दें कि पिछले साल 2023 में सलमान खान की दो फिल्में रिलीज हुईं थी। एक फिल्म थी ‘किसी का भाई, किसी की जान’ और दूसरी फिल्म थी ‘दबंग 3’। वहीं इस साल यानी 2024 में उनकी एक भी फिल्म नहीं रिलीज हुई। अब उनकी अगली फिल्म ‘सिंकदर’ 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। फैंस सलमान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

 

वायरल तस्वीर में दिखी पिता-बेटे की बॉन्डिंग

‘सिकंदर’ के मामले में ताजा जानकारी यह भी आ रही है कि सलमान खान फिल्म में अपने पिता सलीम खान की पहली बाइक का इस्तेमाल करेंगे। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके पिता सलीम खान अपनी ट्रायम्फ बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे थे।

वहीं सलमान उनके बगल में खड़े थे। इस तस्वीर में पिता और बेटे के बीच के एक ख़ास बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी, जो फैन्स को बेहद पसंद आई। वहीं दूसरी तस्वीर में सलमान खान उस बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

 

‘किक’ के सीक्वल  को लेकर भी सुर्ख़ियों में हैं सलमान

सलमान खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इसके बाद से ये कयास लगाया जाने लगा कि एक्टर इस बाइक का इस्तेमाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ में कर सकते हैं। बता दें कि फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन’ ए.आर.मुरुगादोस कर रहे हैं।

इसमें सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और काजल अग्रवाल जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं सलमान खान अपनी 2014 की ब्लॉकबस्टर किक के सीक्वल को लेकर भी इस समय सुर्ख़ियों में हैं।

बेबी जान में दिखेंगे कैमियो भूमिका में

बताया जा रहा है कि सलमान खान जल्द ही वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की आगामी फिल्म ‘बेबी जान’ में कैमियो भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर में इसकी एक झलक भी देखने को मिली थी। इससे पहले दबंग खान को अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी।

इसे भी पढ़ें- Salman Khan’s Relationship: इन 5 एक्ट्रेस में बसती थी सलमान खान की जान, लेकिन प्यार नहीं चढ़ सका परवान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?