Vastu Tips: कई बार जाने-अनजाने में हम अपनी तिजोरी, बटुए या धन रखने वाले स्थान पर ऐसी चीजें रख देते हैं जो हमारी कंगाली की वजह बन जाती हैं। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि पैसे वाली जगह पर क्या रखना चाहिए और क्या नहीं। आइए जानते हैं पैसे को लेकर वास्तु शास्त्र में क्या-क्या नियम बनाये गये हैं।
इसे भी पढ़ें- Vastu Tips: गलती से भी नहीं करना चाहिए इन 7 चीजों का लेन देन, होता है आर्थिक नुकसान
टूटा हुआ शीशा
वास्तु के अनुसार पैसों से जुड़ी छोटी-छोटी गलतियां आर्थिक संकट की वजह बन सकती हैं। ऐसे में जहां आप पैसे रखते हैं वहां भूलकर भी टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से बरकत नहीं आती है।
मुफ्त मिली चीजें
उपहार में मिली में वस्तुएं जैसे गहने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या सौंदर्य प्रसाधन कभी भी पैसे के साथ नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे आपकी वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
गलत तरीके से कमाया गया पैसा
ईमानदारी से कमाए गये धन के साथ कभी भी अनुचित तरीके से कमाया गया धन और आभूषण नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से धीरे-धीरे सारी चली जाती है और घर में कंगाली आ जाती है। वास्तु के अनुसार अनैतिक काम के माध्यम से आया पैसा इन्सान की सुख समृद्धि छीन लेता है।
चाबियां
अक्सर लोग अपनी पर्स में चाबियां रख लेते है। इसके साथ ही कई लोग पर्स में एक छोटा सा चाकू भी रख लेते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में ये चीजें शुभ नहीं मानी जाती हैं। इससे घर में आर्थिक तंगी आने लगती है।
बिल
अपने पैसों के साथ-साथ अपने बटुए में अनावश्यक बिल न रखें। इससे पैसा लंबे समय तक नहीं टिकता है। साथ ही निगेटिविटी आने लगती है।
काला कपड़ा
तिजोरी में कभी भी काले रंग का कपड़ा नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है। धन का आना रुक जाता है।
इसे भी पढ़ें- Vastu Tips for Kitchen: किचन में भूलकर भी न रखें ये चीजें, घर में आ जाता है दुर्भाग्य