Home » अन्य » Virat Kohli: विराट के साथ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की शर्मनाक हरकत, किया इस अपमानजनक शब्द का प्रयोग

Virat Kohli: विराट के साथ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की शर्मनाक हरकत, किया इस अपमानजनक शब्द का प्रयोग

News Portal Development Companies In India
Virat Kohli

मेलबर्न। Virat Kohli in Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई भी टेस्ट सीरिज बिना विवाद के पूरी हो जाये ऐसा संभव ही नहीं है। मोहम्मद सिराज-ट्रैविस हेड विवाद में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस भारतीय गेंदबाज की तीखी आलोचना की थी। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर्स भारतीय खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के दावे का खंडन किया। इधर, एक और घटना सामने आई है, जहां ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली पर निशाना साधा है। यह वही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया है जिसने सीरीज शुरू होने और विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर उनकी जमकर तारीफ की थी। दरअसल, मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट की पत्रकार से बहस के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की एक और शर्मनाक हरकत सामने आई है। उन्होंने विराट कोहली के खिलाफ ‘बुली’ शब्द का इस्तेमाल किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

इसे भी पढ़ें- Virat Kohli: एलन बॉर्डर का चौंकाने वाला बयान, कहा- ‘मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं हैं कोहली’

 ये है पूरा मामला

Virat Kohli

दरअसल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट पूरा करने के बाद 19 दिसंबर को मेलबर्न पहुंचीं। ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने कोहली की अनुमति के बिना उनके बच्चों की तस्वीर खींचने की कोशिश की। बता दें कि कोहली अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। इसी वजह से उन्होंने पत्रकारों को बार-बार वामिका और अकाय से दूर रहने को कहा। इसे लेकर कथित तौर पर विराट ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से नाखुश थे। इसके बाद एयरपोर्ट पर भी जब ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार उनके बच्चों को कैमरे में कैद करने लगे तो विराट को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक पत्रकार को ऐसा न करने के लिए सख्ती से मना किया।

महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार का लगा आरोप 

उन्होंने कहा कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान नहीं किया जा रहा है। इसका एक वीडियो भी मेलबर्न के एक न्यूज चैनल आ रहा है, जिसमें विराट कोहली कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘मुझे अपने बच्चों के साथ प्राइवेसी चाहिए।’ आप मेरी इजाजत के बिना फिल्म नहीं बना सकते हैं।’ इसके बाद कोहली ने पत्रकार से बच्चे की तस्वीर हटाने को कहा। हालांकि यह आश्वासन मिलने पर कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कुछ भी रिकॉर्ड नहीं किया है, वे पत्रकारों से हाथ मिला कर आगे बढ़ गये। इस वाकये के बाद ऑस्ट्रेलियाई समाचार आउटलेट ‘नाइन स्पोर्ट्स’ के पत्रकार ने कोहली पर निशाना साधा। उन्होंने कोहली को ‘बुली’ (धमकाने वाला) कहा और उन पर महिला पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है उक्त महिला रिपोर्टर ‘नाइन स्पोर्ट्स’ से जुड़ी है।

 

मेलबर्न एयरपोर्ट का मामला

डेली मेल ने नाइन स्पोर्ट्स के पत्रकार जोन्स के हवाले से कहा है, ‘नैट योआनिडिस एक कैमरामैन के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर मौजूद थीं, इस दौरान एक अन्य चैनल सेवन के रिपोर्टर भी अपने कैमरामैन के साथ वहां थे और वे वही कर रहे थे जो हम अनिवार्य रूप से दैनिक आधार पर करते हैं।” हमने एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेने की कोशिश की। हम हमेशा ऐसा ही करते हैं, चाहे वह राजनेता हों, एथलीट हों या कोई और। हालांकि विराट कोहली इससे नाराज हो गए।  वह इस बात से नाराज़ थे कि एक कैमरा उनकी ओर किया गया था।

 

विराट को बताया धमकी देने वाला शख्स

जोन्स ने कहा, “ठीक है, आप एक अनुभवी सुपरस्टार हैं, एक विश्व स्तरीय क्रिकेट सुपरस्टार हैं और आप इस बात से नाराज़ हैं कि कैमरे का ध्यान आप पर हैं?” जोन्स ने कहा, जब मैंने फुटेज देखा, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि वह वहां मौजूद तीन अन्य लोगों, जिनमें दो कैमरामैन और चैनल 7 का एक रिपोर्टर भी शामिल थे, की ओर मुड़े और कहा, ‘क्या आप ठीक हैं’ विराट बहुत सख्त इंसान हैं।’ उन्होंने एक महिला पत्रकार नैट के सामने, जो कि पांच फुट एक इंच लंबी हैं, को गाली दी। आप (विराट) कुछ नहीं, बल्कि एक धमकी देने वाले शख्स हैं।’

 

पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है ऑस्ट्रेलियाई मीडिया

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की यह पहली हरकत नहीं है। इससे पहले वह इसी सीरिज में यशस्वी जयसवाल, सिराज और रवींद्र जड़ेजा पर भी निशाना साध चुकी है। मिचेल स्टार्क के साथ टकराव को लेकर यशस्वी को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने काफी परेशान किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस बात से नाराज है कि शनिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जडेजा ने अंग्रेजी नहीं बोली। उन्होंने जडेजा पर कई झूठे आरोप लगाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने 2020/21 में भी इसी तरह की हरकत की थी, तब ऑस्ट्रेलियाई फैंस द्वारा सिराज के लिए ‘कीड़ा’ शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर उनका बचाव किया था। इतना ही नहीं भारत के क्वारंटीन को लेकर भी उन्होंने काफी हंगामा काटा था।

इसे भी पढ़ें- Virat Kohli: आस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में शतक जड़ेंगे कोहली, ये है वजह

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?