
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच पर भी सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि आरोपी के फिंगर प्रिंट्स मैच नहीं हो रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है।
इसे भी पढ़ें- Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर BJP नेता का तंज, कहा-‘कचरा हटना चाहिए था’
कन्फ्यूजन ने पैदा करें मीडिया
मुख्यमंत्री ने आरोपी के फिंगर प्रिंट्स मैच न होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा है, जो बातें पुलिस ने कही ही नहीं है उन बातों को बताकर मीडिया कन्फ्यूजन ना पैदा करे, पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा। सीएम ने कहा, मैं मुंबई के पुलिस कमिश्नर से भी कहूंगा हूं कि एक दो दिन में मीडिया को पूरे मामले से अवगत जाए।’
Mumbai, Maharashtra: CM Devendra Fadnavis on actor Saif Ali Khan’s attack case says, “I say clearly, and I request the media as well, that it is not right to create confusion by writing or showing things that have not been confirmed or that the police have not mentioned. I just… pic.twitter.com/SXmCrhleRY
— IANS (@ians_india) January 27, 2025
लैब में भेजे गये कपड़े
बता दें कि पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रही है। पुलिस ने हाल ही में एक्टर के ब्लड सैंपल और घटना के वक्त के उनके कपड़ों को कब्जे में लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ था, उस समय उन्होंने जो कपड़े पहने थे उन्हें जांच के लिए कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। वहीं घटना वाली रात आरोपी मोहम्मद शहजाद ने जो कपड़े पहने थे, उस पर भी खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने उसके कपड़ों को भी लैब भेजा है। अधिकारी ने बताया, ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ये पता किया जा सके कि हमलावर के कपड़े पर मौजूद खून के धब्बे सैफ अली खान के कपड़ों के लगे खून से मैच कर रहे हैं या नहीं।
सामने आई मेडिकल रिपोर्ट
हाल ही में एक्टर पर हुए हमले के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें पांच जगहों पर चोट के निशान पाए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ को पीठ के बाईं ओर, बाईं कलाई पर, गर्दन के दाईं ओर, दाएं कंधे पर और दाईं कोहनी पर चोटें आईं। यह गंभीर नहीं है, लेकिन सैफ की मेडिकल कंडीशन पर नजर रखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें- Saif Ali Khan: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ, और सख्त की गई अपार्टमेंट की सुरक्षा









Users Today : 12

