Home » अन्य » Canadian PM: कनाडाई पीएम पद की दौड़ में शामिल हैं भारतीय मूल की ये सांसद

Canadian PM: कनाडाई पीएम पद की दौड़ में शामिल हैं भारतीय मूल की ये सांसद

News Portal Development Companies In India
Canadian PM

कनाडा। Canadian PM: भारतीय मूल की  कनाडाई सांसद रूबी ढल्ला ने हाल ही में प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश की। ढल्ला पंजाबी मूल की है और वह लिबरल पार्टी से सांसद हैं। 50 वर्षीय रूबी का जन्म कनाडा में पंजाब के एक अप्रवासी परिवार में हुआ था। रूबी ने दो दशक पहले हिंदी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस काम किया था। वह फिल्म क्यों?किसलिए में लीड रोल में नजर आई थी। इस फिल्म का विनोद तलवार ने किया था और इसे काफी कम बजट में शूट किया गया था। यह फिल्म हैमिल्टन सीरियल किलर सुखविंदर ढिल्लों की हत्या के मुकदमे पर आधारित है। साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में रूबी ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें- Canadian PM: कनाडाई पीएम पद की दौड़ में शामिल हैं भारतीय मूल की ये सांसद

2003 में रिलीज हुई थी फिल्म

रिपोर्ट के मुताबिक रूबी पहली बार साल  2004 में ब्रैम्पटन, स्प्रिंगडेल के लिए संसद सदस्य के रूप में हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनी गईं थी। वे इस पद पर साल 2011 तक रहीं। रूबी ने 2003 में रिलीज हुई अपनी पहली और एकमात्र फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। डीवीडी रिलीज के कुछ समय बाद ही भारतवंशी नेता ने आरोप लगाया कि फिल्म की प्रचार सामग्री में उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसके बाद फिल्म की डीवीडी रिलीज को रोकने की कोशिश की।

बॉलीवुड स्टार बनना चाहती थीं रूबी

हालांकि, फिल्म मेकर्स ने रूबी के इस आरोप का खंडन किया। 2009 में सीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म निर्माता चरणजीत सिहरा ने बताया कि रूबी ढल्ला की किसी भी तस्वीर से छेड़छाड़ नहीं की गई है। सिहरा ने बताया कि, ‘वह हैमिल्टन आई थीं और बॉलीवुड स्टार बनना चाहती थीं, तो मैंने उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया और उन्हें अपनी फिल्म में रोल दिया है।’

2011 में करना पड़ा था हार का सामना

बता दें कि रूबी ढल्ला भारतीय मूल की उन पहली महिलाओं में से एक हैं, जिनका चयन कनाडा की संसद में कंजर्वेटिव नीना अग्रवाल के साथ हुआ था। रूबी ने साल 2006 और 2008 में फिर से चुनाव जीता और हाउस ऑफ कॉमन्स गईं, लेकिन 2011 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, वह एक मॉडल और होटल व्यवसायी भी रह चुकी हैं। रूबी ने साल 1993 में मिस इंडिया कनाडा प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था और उपविजेता बनी थीं।

अवैध प्रवासियों पर दिए बयान से आई थीं चर्चा में

रूबी ढल्ला कनाडा में अवैध प्रवासियों पर दिए बयान को लेकर भी चर्चा में हैं। उन्होंने कहा है कि अगर वह जस्टिन ट्रूडो के स्थान पर प्रधानमंत्री बनती हैं तो कनाडा से पांच लाख अवैध लोगों को बाहर कर दिया जाएगा। ढल्ला का कहना है कि कनाडा में पांच लाख अवैध प्रवासी हैं, जो अस्वीकार्य हैं।

ट्रूडो इस्तीफा दे चुके हैं इस्तीफा

गौरतलब है कि कनाडा में पीएम ट्रूडो इस्तीफा दे चुके हैं और इस समय वे कार्यकारी पीएम के तौर पर काम कर रहे हैं। कनाडा में मौजूदा समय में इमिग्रेशन सबसे बड़ा मुद्दा है। कनाडा हर कदम पर इमिग्रेशन को लेकर सख्ती बरत रहा है। कनाडा में कंजर्वेटिव व लिबरल सांसद अब खुलकर अवैध अप्रवासियों के खिलाफ बोलने लगे हैं। रूबी ढल्ला के बयान को लेकर कनाडा में पंजाबी समुदाय में काफी गर्माहट है।

भाई के निधन से लगा था झटका

मॉडल से सांसद बनीं रुबी ढल्ला को साल 2021 में उस वक्त सबसे बड़ा झटका लगा था जब उनके भाई नील ढल्ला का निधन हुआ था। ढल्ला ने अपने कई इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात का जिक्र किया है कि कैसे उनके भाई उनका हर कदम पर साथ देते थे। बता दें कि इंस्टाग्राम पोस्ट में रुबी ने बताया है कि उनके भाई को बास्केटबॉल बहुत पसंद था।

इसे भी पढ़ें- Trump On Justin Trudeau: ट्रंप ने शेयर किया मैप, कहा-  ‘अमेरिका का हिस्सा है कनाडा’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?