



Shahrukh Khan Will Leave Mannat: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जिस आलीशान बंगले में रहते हैं, वह मन्नत के नाम से पॉपुलर है। बहुत से लोग उनके घर के बाहर जाकर फोटो भी खिंचवाते हैं। वहीं फैन्स एक्टर की एक झलक के लिए घंटों इस बिल्डिंग की बाहर खड़े रहते हैं। एक्टर भी इन्हें निराश नहीं करते और बालकनी से फैंस से मिलते हैं। हालांकि अब कुछ समय तक ऐसा नहीं होने वाला है क्योंकि शाहरुख खान मन्नत को छोड़कर अपनी पूरी फैमिली के साथ कहीं और शिफ्ट हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- शाहरुख़ खान को मिली धमकी, कॉलर ने कहा- ’50 लाख दो, नहीं तो मार दिए जाओगे, FIR दर्ज
किराए पर लिया जैकी भगनानी का अपार्टमेंट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख़ खान इस साल के मई महीने तक पत्नी गौरी खान, आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम को लेकर बांद्रा के पाली हिल में शिफ्ट होने जा रहे हैं। दरअसल, मन्नत में रेनोवेशन का काम किया जाना है, जिससे सुपरस्टार किराए के घर में शिफ्ट हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि किंग खान ने फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी का चार मजिंला अपार्टमेंट किराए पर लिया है, जहां वे अपने परिवार के साथ दो साल तक रहेंगे।
हर महीने देंगे 24 लाख किराया
इसके लिए एक्टर भगनानी को बतौर किराया हर महीने 24 लाख रुपए देंगे। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भगनानी के बेटे जैकी भगनानी और उनकी बेटी दीपशिखा देशमुख के साथ एक लीव और लाइसेंस डील साइन की है।
रेनोवेशन में आएगा 25 करोड़ का खर्च
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में गौरी खान ने मन्नत के पीछे बनी एनेक्सी पर दो मंजिल और बनाने के लिए महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण से अनुमति मांगी थी। कहा जाता है कि यदि इसकी अनुमति मिल जाती है और एक्स्ट्रा फ्लोर बनते हैं तो एक्टर के घर के एरिया में 616.02 स्क्वायर मीटर ता इजाफा हो जायेगा। इसमें कम से कम 25 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। बता दें कि, शाहरुख खान ने साल 2001 में मन्नत को खरीदा था। ये ग्रेड थ्री हैरिटेज स्टेटस रखती है। यही वजह है कि इसमें बदलाव करने को लेकर कुछ पाबंदिया हैं। ऐसे में एक्टर ने घर के पीछे 6 फ्लोर की एक बिल्डिंग बनवाई है जिसे मन्नत एनेक्सी के नाम से जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें- किस धर्म को फॉलो करते हैं शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन, मां गौरी ने किया खुलासा