Home » क्राइम » Praveen Murder Case: सामने आई सौरभ हत्याकांड जैसी एक और घटना, यूट्यूबर के प्यार में पड़ी पत्नी ने घोंटा पति का गला

Praveen Murder Case: सामने आई सौरभ हत्याकांड जैसी एक और घटना, यूट्यूबर के प्यार में पड़ी पत्नी ने घोंटा पति का गला

News Portal Development Companies In India
praveen murder case

भिवानी (हरियाणा)। Praveen Murder Case: जब से मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड का खुलासा हुआ है, तब से हर रोज कहीं न कहीं से ऐसी ही कोई और घटना सामने आ जा रही है। इस तरह की  घटनाओं के सामने आने से अब लड़कों में डर पैदा हो गया है। ऐसी ही एक घटना अब हरियाणा के भिवानी से सामने आई है। यहां यूट्यूबर रवीना ने अपने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर पति प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी और रात में गुपचुप तरीके से शव को ठिकाने लगा दिया।

इसे भी पढ़ें-  Bangalore Murder Case: बेंगलुरु में हुआ सौरभ राजपूत जैसा केस, पति ने पत्नी को काटकर सूटकेस में भरा

 दुपट्टे से घोंटा गला

praveen murder case

घटना की खबर मिलने के बाद जब पुलिस ने हिसार जिले के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश को पकड़ा और रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। सुरेश ने बताया कि, प्रवीण ने उसे और रवीना को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद वह रवीना से झगड़ने लगा, तभी रवीना और उसने मिलकर बिस्तर पर दुपट्टे से गला घोंटकर प्रवीण की हत्या कर दी।

इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात

सुरेश ने पुलिस को बताया, रवीना से उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद वे दोनों आमने-सामने मिले और फिर साथ में छोटे-छोटे वीडियो बनाने लगे। रवीना करीब डेढ़ साल से उसके संपर्क में थी, जिसकी जानकारी उसके पति को लग गई थी। हत्या वाले दिन प्रवीण ने दोनों को रवीना के घर पर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिसके बाद उन दोनों ने मिलकर प्रवीण को मार डाला।

बाइक पर लेकर घूमी शव 

praveen murder case

सुरेश ने पुलिस को बताया कि, प्रवीण की हत्या के बाद रवीना दिनभर सामान्य रही और रात होने का इंतजार करती रही। शाम को जब परिजनों ने उससे प्रवीण के बारे में पूछा तो उसने अंजान बनने का नाटक किया। देर रात करीब ढाई बजे जब घर के सभी सदस्य सो गए, तो  उन दोनों ने प्रवीण के शव को बाइक पर रखकर करीब छह किलोमीटर दूर स्थित दिन्नोद रोड के नाले में फेंक दिया।

नाले में मिला प्रवीण का सड़ा गला शव

बताया जाता है कि, रवीना वीडियो शूट कर 25 मार्च को घर आई थी, उस वक्त भी उसका प्रवीण से झगड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी परिजनों को  हो गई थी, लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि झगड़े के बाद रवीना और उसके प्रेमी सुरेश प्रवीण की हत्या कर देंगे। 28 मार्च को सदर पुलिस को दिन्नोद रोड स्थित नाले में प्रवीण का सड़ा गला मिला, इसके बाद हुई छानबीन में पूरी वारदात का खुलासा हुआ।

सीसीटीवी ने खोला राज

praveen murder case

प्रवीण का शव दिन्नोद रोड पर मिलने के बाद परिजनों को शक हुआ कि, प्रवीण वहां कैसे पहुंचा। इसकी जांच के लिए पुलिस ने घर के आसपास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए, तो प्रवीण के घर के पास हेलमेट पहने एक संदिग्ध की बाइक नजर आई, जिस पर पीछे रवीना भी मुंह ढके हुए बैठी थी और बीच में प्रवीण का शव रखा था। फुटेज में रात करीब ढाई बजे बाइक जाती हुई भी दिखाई दी, फिर करीब दो घंटे बाद वह हेलमेट पहने बाइक सवार के साथ पीछे बैठकर घर वापस लौटी। इस दौरान बीच में बैठा व्यक्ति नहीं था। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो रवीना और उसके प्रेमी ने सबकुछ बता दिया।

बेटे के सिर से उठा माता-पिता का साया

पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के गुजरों की ढाणी के रहने वाले 35 वर्षीय प्रवीण की शादी रेवाड़ी के गांव जूडी की रहने वाली 32 साल की रवीना के साथ हुई थी। इनका के छह वर्षीय बेटा भी है, जिसका नाम मुकुल है। प्रवीण की हत्या और रवीना के जेल जाने के अब मुकुल के सिर से माता-पिता का साया हट गया।  मुकुल अब अपने दादा सुभाष और चाचा संदीप के साथ रह रहा है।

इंस्टाग्राम पर हैं 34 हजार फॉलोअर्स 

praveen murder case

रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाती थी। उसका रवीना राव के नाम से अकाउंट है, जिस पर 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस अकाउंट पर 659 पोस्ट भी हैं, जिसमें उसके शॉर्ट वीडियो और डांस वीडियो शामिल हैं। इसके अलावा उसने कई कई शॉर्ट वीडियो सीरीज भी अपलोड की है, जिसमें दूसरे कलाकार भी हैं। परिजनों का कहना है कि, रवीना इंस्टाग्राम की इतनी दीवानी थीं कि उनके मना करने पर भी वो उनके खिलाफ जाकर ये सब करती थीं। इस बात को लेकर उसका प्रवीण से भी कई बार झगड़ा भी हो चुका था। 25 मार्च यानी हत्या वाले दिन वह कई दिन बाद घर आई थीं। वह शार्ट वीडियो शूट करने के लिए बाहर गई थी।

जेल भेजे गये रवीना और सुरेश 

घटना के बारे में बात करते हुए जांच अधिकारी, एसएचओ सदर पुलिस थाना भिवानी, नरेंद्र कुमार ने बताया कि, पुराना बस स्टैंड गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण की हत्या के मामले में आरोपी उसकी पत्नी रवीना पहले ही जेल जा चुकी है। अब रिमांड के बाद पुलिस ने आरोपी सुरेश को भी जेल भेज दिया है। रिमांड के दौरान सामने आया कि, प्रवीण ने अपनी पत्नी रवीना को उसके यूट्यूबर प्रेमी सुरेश के साथ उसके घर पर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद दोनों ने दिन में उसके दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और रात को शव को बाइक पर ले जाकर ठिकाने लगा दिया।

 

इसे भी पढ़ें-   Saurabh Rajput Murder Case: एक-दूसरे से मिलने के लिए तड़प रहे साहिल-मुस्कान, जेल प्रशासन से की ये बड़ी मांग

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?