Home » राष्ट्रीय » Wagah Border: पाकिस्तान नहीं खोले बाघा बॉर्डर के गेट, धूप में भूखे-प्यासे फंसे रहे लोग

Wagah Border: पाकिस्तान नहीं खोले बाघा बॉर्डर के गेट, धूप में भूखे-प्यासे फंसे रहे लोग

News Portal Development Companies In India
Wagah Border

इस्लामाबाद। Wagah Border: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए और उसे हर मोर्चे पर घेर रहा है। भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने के साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत छोड़ने का आदेश दे दिया है। हालांकि, भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अटारी बॉर्डर से वतन लौटने की समयसीमा को अगले आदेश तक बढ़ा दी है। यह फैसला कई नागरिकों के बॉर्डर पर फंस जाने के बाद आया है, जिससे उन्हें कुछ राहत मिली, लेकिन पाकिस्तान है कि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह दोनों देशों के बीच के तनाव को और बढ़ाने में लगा है।

इसे भी पढ़ें- India-Pakistan Tension: हो रहा ऐसा इंतजाम, कि भारत की सुई भी न पहुंचे पाकिस्तान

भारत में फंसे नागरिक

baga-border

दरअसल, पाकिस्तान ने बाघा बार्डर पर अपनी तरफ वाला गेट पूरे दिन नहीं खोला, जिससे कई पाकिस्तानी नागरिक भारत के ही फंसे रहे और दिन भर कड़ी धूप में बैठकर गेट खुलने का इंतजार करते रहे। बताया जा रहा है कि, ये सभी नागरिक अटारी बॉर्डर के रास्ते अपने वतन यानी पाकिस्तान लौटने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से गेट गेट नहीं खोला गया।

गंगा स्नान के लिए आये थे भारत

baga-border

पाकिस्तान के क्वेटा के रहने वाले सूरज ने बताया कि, हिंदू होने के नाते वह 15 अप्रैल को अपनी मां को गंगा स्नान कराने के लिए हरिद्वार ले जाने के लिए भारत आए थे, लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश लौटने का आदेश दिया है। यही वजह है कि वह पाकिस्तान वापस जाने के लिए बॉर्डर पर आए थे, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से गेट नहीं खोला गया, जिससे वह यहां फंसे हुए हैं। कराची निवासी हर्ष भी अटारी बार्डर पर फंसे हैं।

भीषण गर्मी में रहने को मजबूर

baga-border

वह भी अपने बीमार नाना-नानी से मिलने भारत आए थे, लेकिन भारत सरकार के आदेश के बाद वह सुबह साढ़े आठ बजे ही बॉर्डर पर पहुंच गए थे और पाकिस्तान की तरफ वाले गेट के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इतनी भीषण गर्मी में वे बिना कुछ खाए पिए धूप में रहने को मजबूर हैं। हर्ष और सूरज जैसे और भी पाकिस्तानी हैं, जो अपने वतन वापस जाने के लिए सुबह से ही अटारी बार्डर पर पहुंचे हुए हैं और पाकिस्तान की तरफ वाला गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

सपंर्क की कोशिश में भारतीय अधिकारी

baga-border

बता दें कि सीमा पार न कर पाने के कारण अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से गेट खुलने का इंतजार कर रहे पड़ोसी देश के नागरिक काफी परेशान हैं। उनके पास सीमित रसद है और उन्हें गर्मी में खुले आसमान के नीचे घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि पाकिस्तान जानबूझकर द्विपक्षीय संबंधों में तनाव को और बढ़ाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा है। इस पूरी घटना को लेकर भारतीय अधिकारी लगातार पाकिस्तानी अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें- Pahalgam Aatnki Hamla: नाकाफी है सख्ती, पाकिस्तान पर लगना चाहिए आर्थिक प्रतिबन्ध, तभी खत्म होगा आतंकवाद

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?