
नई दिल्ली। Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लांच किया और पाकिस्तान में लगभग सौ किमी तक घुसकर न सिर्फ आतंकियों की ठिकाने तबाह किये बल्कि 9 सौ से अधिक आतंकियों को भी 72 हूरों के पास पहुंचा दिया। भारत की इस कार्रवाई से पहलगाम के पीड़ितों को जहां कुछ सुकून मिला है, जनता में भी संतोष है। इसके साथ ही विपक्ष ने भी इस कार्रवाई का स्वागत किया है। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है,जय हिंद!
Proud of our Armed Forces. Jai Hind!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2025
इसे भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत ने आतंकियों के ठिकानों पर दागीं मिसाइलें, 900 से अधिक आतंकी ढेर
पीओके में में घुसी भारतीय सेना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सेना की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “हम सशस्त्र बलों के दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं, हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकी शिविरों पर हमला किया और उन्हें नेस्तनाबूद पर दिया। बता दें कि, पहलगाम हमले के बाद से कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है और आतंकियों के खात्मे का बराबर समर्थन कर रही है।
तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट
सेना की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है- भारतीय सेना पर गर्व है। सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा- पराक्रमो विजयते यानी पराक्रम की ही विजय होती है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने एक्स पर लिखा, “मैं ऑपरेशन सिंदूर के तहत की जा रही कार्रवाई का तहे दिल से स्वागत करता हूं। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं।
आज सच में हमने पहलगाम में जान गंवाने वाले भारतीयोंकी हत्या का बदला लिया। कल आधी रात के बाद पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर जो एयर स्ट्राइक किए, वह हर देशवासी के मन को संतोष देने वाली थे। देश के प्रधानमंत्री आदरणीय @narendramodi जी की दृढ़ता इसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दी। भारत… https://t.co/yCpbQ1jZY0
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) May 7, 2025
“पराक्रमो विजयते!
भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम।
देश की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत का यह प्रतिकार आतंक के ठिकानों पर सटीक और साहसी वार है।राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी का यह संदेश पराक्रमो विजयते हर उस सिपाही को समर्पित है जो राष्ट्र की… pic.twitter.com/2UUvcVleWH
— Riyaz Ahmad???????? (@RiyazAhmadSp) May 7, 2025
Proud of #IndianArmy! pic.twitter.com/AIxBoulk0e
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 6, 2025
पीएम को दिया धन्यवाद
उन्होंने आगे लिखा, कश्मीर के पहलगाम में घूमने गये निर्दोष लोगों को उनके परिवारों के सामने मार दिया गया… न्याय हुआ है। इसके लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं और वह पाकिस्तान को नहीं छोड़ेंगे।” कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी इस प्रतिक्रिया देते हुए लिखा – जय हिन्द। हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद।
Jai Hind ????????
Hindostan Zindabad ????????— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 6, 2025
नष्ट करें आतंकियों की जमीन
ऑपरेशन सिंदूर पर संतुष्टि जताते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “बहुत बेहतर जवाब दिए जाने की आवश्यकता है, यह अभी कम है। हमारे सशस्त्र बलों ने वही किया, जो भारत सरकार ने उन्हें करने के लिए कहा था, लेकिन सवाल अभी भी वही है… क्या हर एक आतंकवादी मारा गया? क्या आने वाले समय में एक और पहलगाम नहीं होगा? प्रधानमंत्री ने अपने के संबोधन में कहा था, आतंकवादियों की बची हुई जमीन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा… अगर ऐसा हुआ है, तो यह बहुत अच्छा होगा…”
इसे भी पढ़ें- Operation Sindoor: पाकिस्तान में 100 KM तक घुसा भारत, आतंकियों को मिलाया मिट्टी में









Users Today : 12

