
नई दिल्ली। International Cricket Retirement: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अब एक और दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। जी हां वेस्टनडीज के 37 वर्षीय खिलाड़ी आंद्रे रसेल आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरिज के बाद संन्यास लेने जा रहे हैं। आस्ट्रेलिया और वेस्टनडीज के बीच 5 मैचों की ये सीरिज 21 जुलाई से शुरू होगी। आंद्रे इस सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। इसी सीरिज को खेलने के बाद वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे।
इसे भी पढ़ें-India-England Test Series: इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों ने बहाया पसीना, जमकर की प्रैक्टिस
पूरे मैच नहीं खेलेंगे रसेल

हालांकि, आंद्रे आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरिज के पूरे मैच नहीं खेलेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वे दूसरे मैच के बाद ही संन्यास ले लेंगे। इस सीरिज का दूसरा मैच 23 जुलाई को खेला जायेगा। ये मुकाबला सबीना पार्क किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा। ये मैच रसेल का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। आंद्रे रसेल ने 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है और श्रीलंका के खिलाफ 15 नवंबर को पहला और अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। इसके 6 महीने बाद साल 2011 में आंद्रे ने टी20 और वनडे में डेब्यू किया।
आंद्रे का अंतर्राष्ट्रीय करियर
टेस्ट- 1 मैच में 2 रन और 1 विकेट
वनडे- 56 मैचों 1034 रन और 70 विकेट
टी20- 84 मैचों में 1078 रन और 61 विकेट
बात करें आंद्रे रसेल के करियर की तो उन्होंने वनडे में 4 और टी20 में 3 अर्धशतकीय पारियां खेली है। वनडे में उनका सबसे बेहतरीन स्कोर 92* का है, जो एक रिकॉर्ड है। रसेल की ये पारी वनडे में नौवें नंबर पर खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी मानी जाती है।
भारत करेगा टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी

बता दें कि, अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को सौंपी गई है। हालांकि, रसेल उससे पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। आंद्रे के करियर के दौरान उनकी टीम 2 बार वर्ल्ड कप जीती है। वेस्टइंडीज ने साल 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था। इन दोनों ही मुकाबलों में आंद्रे रसेल ने अहम् भूमिका निभाई थी। 2016 के सेमीफाइनल में आंद्रे ने टीम इंडिया के खिलाफ 20 गेंदों में 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके बाद फाइनल में भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में महज 21 रन दिए थे।
टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की स्क्वॉड
शाई होप (कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर,ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड.
इसे भी पढ़ें- R. Ashwin Big Announcement: अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- ‘ये मेरा आखिरी दिन था’









Users Today : 3

