Home » बिज़नेस » UPI Down: लोगों को पेमेंट करने में आई दिक्कत, फेल हुए ट्रांजेक्शन, यूजर्स परेशान

UPI Down: लोगों को पेमेंट करने में आई दिक्कत, फेल हुए ट्रांजेक्शन, यूजर्स परेशान

News Portal Development Companies In India
UPI Down
नई दिल्‍ली। UPI Down: बुधवार 26 मार्च को पूरे देश में यूपीआई सेवाएं कुछ समय के लिए ठप हो गई, जिससे यूजर्स परेशान हो उठे। डाउनड‍िटेक्‍टर ने बताया कि, शाम 7:50 बजे तक यूपीआई में खराबी से जुड़ी 2,750 शिकायतें दर्ज की गईं। गूगल पे को लेकर 296, पेटीएम ऐप को लेकर 119 और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) प्लेटफॉर्म को लेकर 376 यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई। एसबीआई के अधिकतर यूजर्स ने फंड ट्रांसफर और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं में दिक्कत बताई।
बढ़ा यूपीआई का क्रेज

UPI Down:

बता दें कि, बीते कुछ सालों से यूपीआई ट्रांजेक्शन का क्रेज काफी बढ़ गया है। लोग कैश लेनदेन की बजाय यूपीआई करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जनवरी 2025 में यूपीआई ट्रांजैक्शन 16.99 अरब को पार कर गया था। इसका मूल्य 23.48 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था, जो अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। ऐसा वित्त मंत्रालय का कहना है।यूपीआई सेवाएं कुछ समय के लिए बंद होने से कई लोगों को पेमेंट करने में दिक्कत आई। सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने अपनी समस्या शेयर की।
यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की परेशानी
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘ ऐसा पहली बार हुआ है, जब मैंने यूपीआई में दिक्कत देखी है। बैंक या गेटवे नहीं, बल्कि @UPI_NPCI में दिक्कत। हालांकि, फरवरी में यह 100% ठीक था।’ इसका मतलब है कि यूजर को यूपीआई के सिस्टम में ही दिक्कत महसूस हुई है न कि बैंक में। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह क्या बकवास है?? UPI काम नहीं कर रहा है और मेरे पैसे कट गए, लेकिन मेरे दोस्त के खाते में नहीं पहुंचे @UPI_NPCI।’

 

एक और यूजर अपनी समस्या बताते हुए लिखा, ‘क्या UPI में कोई समस्या है? मैंने गूगल पे, फोन पे, पेटीएम सबसे पेमेंट करने का प्रयास किया, लेकिन पेमेंट फेल हो गया।’ऐसा लग रहा है कि अलग-अलग ऐप्स से पेमेंट करने में भी दिक्कत आ रही थी।
जनवरी 2025 में हुआ सबसे ज्यादा यूपीआई ट्रांजैक्शन 

UPI Down

उल्लेखनीय है कि अब डिजिटल लेनदेन की तरफ लोग ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। वे बैंक या एटीएम में जाकर पैसे निकालने की बजाय यूपीआई का अधिक इस्तेमाल करने लगे हैं। यही वजह है कि जनवरी में यूपीआई ट्रांजैक्शन 16.99 अरब से ज्यादा हो गया। इसकी वैल्यू 23.48 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी। यह किसी भी महीने का अब तक का सबसे बड़ा आकंड़ा है।
अब यूपीआई से पेमेंट करते हैं लोग

UPI Down

वित्‍त मंत्रालय से आई जानकारी के अनुसार, 2023-24 में डिजिटल पेमेंट में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान समय में यूपीआई भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम का एक अहम हिस्सा बन गया है। देश में 80% रिटेल पेमेंट यूपीआई से ही होते हैं। वित्त मंत्रालय ने बताया कि, वित्त वर्ष 2024-25 (जनवरी 2025 तक) में पीपुल-टु-मर्चेंट (P2M) ट्रांजैक्शन 62.35% और P2P ट्रांजैक्शन 37.65% रहा। इसका मतलब है कि अधिकतर लोग दुकानों और व्यापारियों को यूपीआई के जरिये ही पेमेंट करते हैं। P2P का मतलब है एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को पेमेंट करना।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?