Home » बिज़नेस » Stock Market: ट्रंप के टैरिफ से कन्फ्यूज है शेयर बाजार, खुलते ही हुआ धड़ाम

Stock Market: ट्रंप के टैरिफ से कन्फ्यूज है शेयर बाजार, खुलते ही हुआ धड़ाम

News Portal Development Companies In India
Stock Market:

मुंबई। Stock Market: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में खुलते ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और जल्द ही हरे निशान में पहुंच गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 200 अंक फिसलकर 77,087.39 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी ने गिरावट के साथ 23,433.95 पर कारोबार की शुरुआत की।

इसे भी पढ़ें- Trump’ s Threat: भारत ने नहीं घटाया शुल्क, तो 2 अप्रैल से हम भी वसूलेंगे भारी टैरिफ

ट्रंप ने किया 25% टैरिफ का ऐलान

Stock Market:

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आयातित कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान का असर इस सेक्टर से जुड़ी भारतीय कंपनियों पर भी देखने को मिला है। बाजार खुलते ही टाटा मोटर्स का शेयर 6.50 फीसदी फिसल गया। बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 77,288.50 से करीब 200 अंक नीचे 77,087.39 पर खुला, लेकिन कुछ ही मिनटों में यह ग्रीन जोन में पहुंच गया और 77,266.09 पर कारोबार करने लगा।

NSE निफ्टी में भी दिखी हलचल

वहीं, एनएसई निफ्टी में भी इसी तरह की हलचल दिखी और यह अपने पिछले बंद स्तर 23,486.85 से फिसलकर 23,433.95 पर कारोबार करने लगा और सेंसेक्स की तरह ही कुछ देर में 23,535.50 पर चढ़ गया। करीब एक घंटे के कारोबार के दौरान दोनों सूचकांकों की रफ्तार और बढ़ गई और सेंसेक्स जहां करीब 450 अंकों की उछाल के साथ कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 150 अंकों तक चढ़ गया।

टाटा मोटर्स का शेयर क्रैश

Stock Market:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में आयात होने वाली कारों पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ का सबसे बड़ा असर गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान भारतीय ऑटोमोबाइल दिग्गज टाटा मोटर्स के शेयरों पर देखने को मिला और यह खुलते ही धड़ाम होगा गया। खबर लिखे जाने तक टाटा का यह शेयर 6.50 फीसदी फिसलकर 661.10 रुपये पर आ गया था।

इसे भी पढ़ें- Donald Trump: कहीं अमेरिका को गर्त में तो नहीं ले जा रहे ट्रंप!, टैरिफ वार समेत ये नीतियां बन सकती हैं काल

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर भी गिरा

इसके अलावा ऑटो सेक्टर की महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर भी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला और 2728.30 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। इसके अलावा आयशर मोटर्स का शेयर भी बढ़त के साथ खुला और खुलने के साथ ही यह 1.50 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 5300 रुपये पर आ गया। गुरुवार को बाजार खुलने के साथ ही शेयर बाजार में मौजूद करीब 1135 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करने लगे।

इन कंपनियों के शेयर भी गिरे

Stock Market:

वहीं करीब 1001 कंपनियों के शेयर ऐसे रहे जो बढ़त के साथ ग्रीन जोन में खुले। इसके अलावा 130 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं देखा गया। शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा की कंपनी ट्रेंट, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त पर रहे, जबकि दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया, डॉ रेड्डीज लैब्स और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर रहे।

2 अप्रैल से लागू होगा टैरिफ 

बता दें कि, ऑटो आयात पर 25 प्रतिशत के उच्च टैरिफ की घोषणा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका प्रभावी रूप से उन सभी कारों पर यह टैरिफ लगाएगा जो देश में निर्मित नहीं हैं। हालांकि, अगर आप अपनी कार अमेरिका में बनाते हैं, तो उस पर कोई टैरिफ लागू नहीं होगा। नया टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होने जा रहा है और इसकी वसूली भी अगले ही दिन यानी 3 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें- Trump’ s Threat: ट्रंप की धमकी, वेनेजुएला से तेल खरीदा तो लगेगा भारी भरकम टैरिफ, क्या भारत पर भी पड़ेगा असर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?