



अमेरिका। iPhone Price: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा दी है। खासकर चीन और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार युद्ध ने कई चीजों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। कहा जा रहा है कि, अब इसका असर iPhone की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि टेक एक्सपर्ट्स आखिर ऐसा क्यों कह रहे हैं कि iPhone आने वाले समय में अपनी मौजूदा कीमत से तीन गुना महंगे बिकने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें- Trump’s Trade War: अमेरिका का पर क्या असर डालेगी ट्रंप की टैरिफ नीति, ये है एक्सपर्ट्स की राय
स्मार्टफोन की कीमतें भी बढ़ेंगी
दरअसल, जब डोनाल्ड ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ नीति लागू की थी, तब उन्होंने दावा किया था कि, उनकी नई टैरिफ नीति से नौकरियां और कारखाने वापस अमेरिका आ जाएंगे, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे स्मार्टफोन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वेसबश सिक्योरिटीज के ग्लोबल टेक्नोलॉजी रिसर्च प्रमुख डैन इवेस ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि iPhone अमेरिका में निर्मित होने लगे, तो इसकी कीमत लगभग 3,500 डॉलर (लगभग 3.5 लाख रुपये) तक पहुंच सकती है, जो कि वर्तमान मूल्य से तीन गुना अधिक है।
25% गिर चुके हैं एप्पल के शेयर
आईफोन के महंगे होने के पीछे मुख्य कारण अमेरिका में उत्पादन में इजाफा होना है। आइव्स के अनुसार, एशिया में मौजूदा सप्लाई चेन को अमेरिका में दोहराने के लिए एप्पल को करीब 30 बिलियन डॉलर का खर्च करना होगा और उत्पादन का सिर्फ 10 प्रतिशत हिस्सा शिफ्ट करने में तीन साल लग जाएंगे। मौजूदा समय में आईफोन के कंपोनेंट ताइवान, साउथ कोरिया और चीन में बनते हैं, जबकि 90 प्रतिशत आईफोन चीन में असेंबल होते हैं। ऐसे में अमेरिका द्वारा इन देशों पर लगाए गए भारी टैरिफ और ट्रेड वॉर के कारण आईफोन की कीमतों पर असर पड़ेगा। बता दें, ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के कारण एप्पल के शेयर्स में पहले ही 25 प्रतिशत तक गिर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- Donald Trump: कहीं अमेरिका को गर्त में तो नहीं ले जा रहे ट्रंप!, टैरिफ वार समेत ये नीतियां बन सकती हैं काल