मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर (mirzapur) जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गुरुवार की रात करीब एक बजे प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कछवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कटका गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया है। साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें- Gonda: भतीजे के जन्म पर बधाई देने जा रहे चार लड़कों की सड़क हादसे में मौत
नाराज लोगों ने जाम की सड़क
एक्सीडेंट की खबर के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। हाईवे पर इधर उधर पड़ी लाशों का मंजर देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गये। वहीं हादसे से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। हालांकि अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया। पोस्टमार्टम के बाद सभी शव उनके परिजनों को सौंप दिए।
एक्सीडेंट की जांच कर रही पुलिस को पता चला कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे ये हादसा हो गया। हालांकि ट्रक किसका था उर उसे कौन चला रहा था। इस बात का पता पुलिस को नहीं चल पाया है। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और राज्य कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है। सीएम ने सभी मृतकों के परिजनों को सीएम राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। इधर मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है।
छत की ढलाई करके वापस लौट रहे थे मजदूर
घटना के लेके मिली जानकारी के मुताबिक, भदोही जिले के औराई थाना इलाके के तिउरी गांव में छत की ढलाई का काम खत्म कर के एक ट्रैक्टर 12 मजदूरों को लेकर रात करीब एक बजे वाराणसी के मिर्जामुराद थाना इलाके स्थित अपने गांव बीरबलपुर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रहे के ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में ट्राली की जगह मिक्सर मशीन लगी थी। ऐसे में कुछ लोग ट्रैक्टर पर तो कुछ लोग मिक्सर मशीन पर बैठे थे। ट्रैक्टर के साथ ही मिक्सर मशीन का ठेकदार भी बाइक से साथ चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, औराई की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर ट्रैक्टर से टकरा गया।
ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर उछल कर हाईवे के बगल स्थित एक पानी से भरे नाले में जा गिरा। इसके बाद ट्रक भी ट्रैक्टर को रौंदते हुए नाले में जाकर फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कुछ लोगों की टक्कर से तो कुछ की नाले में ट्रैक्टर व ट्रक के नीचे दबने से मौत हुईं। सूचना पर एसपी अभिनंदन पांच थानों की पुलिस के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और राहत वह बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर ट्रैक्टर और बाइक चालक सहित 10 लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में इन लोगों ने गंवाई जान
भानू प्रताप (25), विकास कुमार (20), अनिल कुमार (35), सूरज कुमार (22), सनोहर (25), राकेश कुमार (25), प्रेम कुमार (40), राहुल कुमार (26), नितिन कुमार (22) और रोशन कुमार (17)।
इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने का विरोध करने पर पत्नी को धुना, प्रेमिका ने छीना मंगलसूत्र