संभल। Sambhal Violence: संभल हिंसा में तीन अलग-अलग बोर के विदेशी कारतूस और पिस्तौल के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है। पुलिस को मौके से पाकिस्तानी और अमेरिकी निर्मित कारतूस मिले हैं। एसआईटी उपद्रवियों की पिस्टल की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, यह साफ हो गया है कि जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल किया गया था। जांच में यह भी पता चला कि हिंसा के दौरान तीन अलग-अलग बोर की पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, पुलिस को अभी तक इन पिस्तौल और इन्हें इस्तेमाल करने वालों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: आज पीड़ित परिवारों से मिलने संभल आएंगे राहुल गांधी, प्रशासन ने कसी कमर
फोरेंसिक टीम करेगी जांच
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि एसआईटी की दो टीमें घटना की जांच कर रही हैं और आरोपियों की तलाश कर रही हैं। एसपी ने कहा कि दो कारतूस और आठ गोलियां बरामद की गईं इसमें एक 9एमएम बोर का कारतूस और एक पाकिस्तान में निर्मित कारतूस है। वहीं 7.65 एमएम का एक कारतूस और 312 बोर का एक खोखा और तीन अमेरिकी कारतूस भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा 32 बोर के खोखे बरामद हुए हैं, जिनकी जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है कि ये भारत निर्मित हैं या ये भी विदेशी हैं। एसपी ने बताया कि ये सभी कारतूस और गोलियां जामा मस्जिद के पीछे टंकी रोड से नीम वाली जियारत तक के बीच बरामद की गईं। शुक्रवार को नमाज की वजह से टीम आज छानबीन नहीं करेगी। शनिवार को फिर से छानबीन शुरू होगी।
मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा
गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान पथराव और फायरिंग हुई थी। अब इस हिंसा की जांच एसआईटी कर रही है, जिसे छानबीन में विदेशी कारतूस और खोखे मिले हैं। जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मोहल्ला कोटगर्वी, नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा चपेट में आया था। इस पूरे इलाके में 20,000 से ज्यादा लोग रहते हैं और कई शास्त्र लाइसेंस धारक भी रहते हैं। अब इन सभी लाइसेंस धारकों का डाटा निकाला जाएगा और कारतूस के इस्तेमाल का हिसाब लिया जायेगा। एसपी ने कहा कि इससे ये स्पष्ट हो सकेगा कि इन लाइसेंस धारकों के कारतूस बवाल में इस्तेमाल हुए थे या नहीं। इसकी जांच भी एसआईटी ही करेगी।
बैलिस्टिक विशेषज्ञों के पास भेजे जाएंगे खोखे और कारतूस
पुलिस की फोरेंसिक टीम ने उपद्रवग्रस्त क्षेत्र में जो कारतूस और खोखे बरामद किए हैं, उन्हें सील कर दिया गया है। अब इन्हें जांच के लिए बैलिस्टिक विशेषज्ञों के पास भेजा जायेगा। एसपी ने कहा कि बैलिस्टिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: संभल पर सियासत, पीड़ितों से मिलने को बेकरार सपा-कांग्रेस,पुलिस ने संभाला मोर्चा