Home » क्राइम » Murder Of Actress’s Son: नाले में मिला एक्ट्रेस सपना के बेटे का शव

Murder Of Actress’s Son: नाले में मिला एक्ट्रेस सपना के बेटे का शव

News Portal Development Companies In India

बरेली। Murder Of Actress’s Son: ‘क्राइम पेट्रोल’ समेत कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव बरेली के इज्जतनगर इलाके में मिला। सागर यहां अपने मामा के घर पर रहता था। वह शनिवार से लापता था। रविवार को उसका शव अधलखिया गांव के पास एक नाले से बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने कई युवकों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही सागर की मां सपना सिंह मुंबई से बरेली आ गई हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बेटे की पर हत्या की आशंका जताई है।

इसे भी पढ़ें- Painful: सड़क पर पड़े शव को रौंदते रहे वाहन, गठरी में बांधकर ले गई पुलिस

 दोस्तों के साथ ली थी ड्रग्स

Murder Of Actress's Son

14 वर्षीय सागर गंगवार शहर की आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के साथ रहता था। वह स्प्रिंगडेल स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने उसके दोस्त अनुज समेत कई युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान अनुज ने बताया है कि किया कि उन लोगों ने ड्रग्स ली थी, जो सागर को ओवरडोज हो गई थी, जिससे वह बेहोश हो गया था।

बेहोशी हालत में डाला खेत

Murder Of Actress's Son

अनुज के मुताबिक, सागर की हालत देखकर वह और उसके बाकी दोस्त घबरा गए। उन्होंने अनुज को सड़क से उठाकर एक खेत में डाल दिया और घर चले गए। जब पुलिस को शव मिला तो सागर की नाक से खून बह रहा था। अब परिवार का दावा है कि शरीर पर चोट के निशान हैं और उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने दोबारा से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।

लोगों ने सड़क पर शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन 

परिजनों और अन्य लोगों ने भुता थाना क्षेत्र के रसूला गांव में सागर का शव सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन किया। सपना सिंह और उनके परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में अनुज और एक अन्य युवक सागर के शव को साइकिल पर ले जाते दिख रहे हैं। इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें- रौंगटे खड़े कर देने वाली प्रथा, मौत के बाद शव को सड़ाकर खाते हैं, यहां के लोग

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?