Home » क्राइम » Saurabh Murder Case: प्रेम-प्रसंग में पति की हत्या कर ड्रम में जाम कर दी लाश, बेटी की करतूत सुन सहम गई मां

Saurabh Murder Case: प्रेम-प्रसंग में पति की हत्या कर ड्रम में जाम कर दी लाश, बेटी की करतूत सुन सहम गई मां

News Portal Development Companies In India
Saurabh Murder Case

मेरठ। Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड का खुलासा हो गया है। इस हत्याकांड की मुख्य कर्ताधर्ता सौरभ की पत्नी मुस्कान हैं। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ के शरीर के तीन टुकड़े किये और फिर उसे ड्रम में डाल कर ऊपर से सीमेंट का घोल डाल कर जाम कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को अरेस्ट कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- एकता हत्याकांड का खुलासा: प्रेम प्रसंग में हुई थी कारोबारी की पत्नी की हत्या, जिम ट्रेनर ने उतारा था मौत के घाट

2024 में ही रची थी साजिश

Saurabh Murder Case

वारदात की जानकारी देते हुए पुलिस बताया कि, मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिल कर 2024 में ही सौरभ को मारने की योजना बना ली थी, जिसे उसने फरवरी 2025 में अंजाम देने की कोशिश भी की, लेकिन तब उसे सफलता नहीं मिली। इसके बाद चार मार्च को उन दोनों ने सौरभ के खाने में नशीली दवाई मिलाकर उसे बेहोश किया। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने चिकन काटने वाले चाकू से उसके सीने पर एक के बाद एक कई वार किये। इतने पर भी मन नहीं भरा तो उन दोनों ने सौरभ की गर्दन और उंगलियां काट दी।

लाश के तीन टुकड़े किए 

Saurabh Murder Case

इसके बाद शरीर के सभी टुकड़ों को ड्रम में भरा और सीमेंट का घोल डाल दिया। पुलिस ने बताया कि जिस ड्रम में सौरभ के शव को जाम किया गया था, उसे उन्होंने घर में छिपाकर रखा था। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों घूमने निकल गये। वे मनाली, शिमला और कसौली गये। वहां से लौटने के बाद मुस्कान ने इस घटना का जिक्र अपनी मां से किया, तो मां ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।

मां को सुनाई हत्या की कहानी

Saurabh Murder Case

दरअसल, घूम कर वापस आने के बाद मुस्कान को पैसों की जरूरत पड़ी, तो उसने साहिल के साथ सौरभ के खाते से पैसा निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, तो उसने अपनी मां से पैसे मांगे। इस पर मां ने सौरभ के बारे में पूछा, जिससे मुस्कान घबरा गई और हत्याकांड की पूरी कहानी बयां कर दी। बेटी करतूत सुनकर मां सन्न रह गई और उन्होंने बिना समय गवाएं इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

 मां ने पुलिस को दी घटना की जानकारी

Saurabh Murder Case

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मुस्कान को हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ में मुस्कान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसकी शिनाख्त के बाद साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और साजिश रचने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ड्रम काट कर निकाली गई लाश

पुलिस ने बताया कि मुस्कान की निशानदेही पर जब वह घटनास्थल पर पहुंची तो सीमेंट से भरा ड्रम घर के अंदर ही रखा था। पुलिस ने उस ड्रम को कब्जे में लिया और खोलने की कोशिश की, लेकिन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी ड्रम को नहीं खोला जा सका। इसके बाद ड्रम को काटा गया और सौरभ की लाश बाहर निकाली गई, फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस की जांच में पता चला है कि, मुस्कान, सौरभ से तलाक लेना चाहती थी, लेकिन सौरभ उसे तलाक देने को तैयार नहीं था। पुलिस का कहना है कि, हत्या की वजह प्रेम प्रसंग और घरेलू झगड़े हैं।
इसे भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड: शादी तय होने से नाराज प्रिंस ने चढ़ाई कार, कहा- ‘कोई पछतावा नहीं है’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?