



हरियाणा। Sweety boora FIR on Deepak Hooda: भारत के जाने माने कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के खिलाफ उनकी पत्नी स्वीटी बूरा ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। स्वीटी बूरा भी मुक्केबाजी में विश्व चैंपियन रह चुकी हैं। वह अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हैं। वहीं दीपक एशियाई खेलों में भारत के लिए कांस्य पदक जीत चुके हैं। दीपक और स्वीटी की शादी 2022 में हुई थी और अब उन्होंने दीपक और उनके परिवार पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत बना चैंपियन, न्यूजीलैंड को दुबई में धोया
नोटिस मिलने पर भी थाने नहीं पहुंचे दीपक
स्वीटी ने हरियाणा के हिसार में हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यहां के थाने की एसएचओ सीमा ने बताया कि ‘स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दी थी, जिसके आधार पर 25 फरवरी को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा, दीपक हुड्डा को भी अपना पक्ष रखने के लिए कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन वे एक बार भी नहीं आये। इस बारे में जब हुड्डा से सवाल किया गया कि नोटिस मिलने के बाद वे थाने में क्यों नहीं पहुंचे, तब उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा, इस आरोप के बाद उनकी तबियत खराब हो गई थी, जिससे वे थाने पर नहीं जा पाए। हालांकि, उन्होंने कहा कि अब ये थाने जाएंगे और अपना पक्ष रखेंगे।
मामला हरियाणा हिसार का है. पहले #deepakhudda ने बॉक्सर स्वीटी बूरा को उकसाया.. शातिर तरीके से फँसाने के लिए .. महिला को न्याय नहीं मिलता तो गुस्सा आ ही जाता है .. देश की बेटी हार नहीं मानेंगी #SweetyBoora#DeepakHooda #kunalkamra #haryana #BreakingNews pic.twitter.com/gXrH6Q14D6
— Anil Yadav (@anilyadavmedia) March 24, 2025
दहेज में मांगी लग्जरी कार
स्वीटी ने हुड्डा पर आरोप लगाया कि, उन्होंने दहेज में उनके परिवार वालों से एक लग्जरी कार की मांग की थी, जिसे उनके मायके वालों ने पूरा भी कर दिया था। इसके बाद भी दीपक और उनके परिवार वाले उनके साथ मारपीट करते थे। साथ ही और पैसों की भी मांग करते थे। हुड्डा को भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के साथ दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है और वे भारत की सबसे मशहूर प्रो कबड्डी लीग के प्रतिभागी भी रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- Yuvraj Singh: फिर मैदान पर धमाल मचाते नजर आएंगे युवराज सिंह, इस बड़े टूर्नामेंट से कर रहे वापसी