Home » क्राइम » Bihar Fodder Scam: चारा घोटाले में बड़े एक्शन की तैयारी में नीतिश सरकार, दोषियों से वसूलेगी 950 करोड़

Bihar Fodder Scam: चारा घोटाले में बड़े एक्शन की तैयारी में नीतिश सरकार, दोषियों से वसूलेगी 950 करोड़

News Portal Development Companies In India
पटना। Bihar Fodder Scam: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश सरकार ने चारा घोटाला मामले में बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि, चारा घोटाले के 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए बिहार सरकार कोर्ट जाएगी। इस मामले में वह सीबीआई और इनकम टैक्स से बात करेगी। यानी सरकार 1990 के दशक में चारा का पैसा हड़पने वालों पर अब नीतीश सरकार नकेल करने की तैयारी कर रही है।
सीबीआई को सौंपी गई थी वसूली की जिम्मेदार 

Bihar Fodder Scam:

गौरतलब है कि, चारा घोटाला मामले की जांच सीबीआई को सौंपते हुए पटना हाईकोर्ट ने उस घोटाले की रकम की वसूली की जिम्मेदारी भी सौंपी थी। यह वसूली दोषियों की संपत्ति जब्त करके की जानी थी, लेकिन ढाई दशक बीत जाने के बाद भी घोटाले का एक भी रुपया अभी तक नहीं वसूला गया है।
1997 में दर्ज हुआ था केस

Bihar Fodder Scam:

बता दें कि, पशुपालन विभाग की छापेमारी में खुलासा हुआ था कि, विभाग में 950 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। इस मामले में जून 1997 में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आरोपी बनाया गया था। इस घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का नाम भी शामिल था। कहा जा रहा है कि अगर नीतीश सरकार चारा घोटाले की रकम वापस लाने की कोशिश करती है, तो यह पूरे देश में एक बड़ी पहल होगी।

बन सकता है चुनावी मुद्दा

Bihar Fodder Scam:

इतना ही नहीं, अगर सरकार इस पर कोई ठोस कदम उठाती है, तो चुनावी साल में यह एक बड़ा चुनावी मुद्दा भी बन सकता है। साथ ही इस मामले में शामिल रहे राजनेताओं के नाम फिर से जनता के बीच उठ सकते हैं।

आसान नहीं होगी वसूली

Bihar Fodder Scam:

हालांकि, यह मामला अभी कोर्ट में है, इसलिए बिहार सरकार पूरी तैयारी के साथ कदम उठाने की कोशिश कर रही है। यहां आपको बता दें कि चारा घोटाले का मामला बिहार और झारखंड दोनों राज्यों से जुड़ा रहा है। ऐसे में दोषियों से 950 करोड़ रुपये की वसूली करना इतना आसान नहीं होगा। इसका दूसरा पहलू यह है कि उस समय की 950 करोड़ रुपये की रकम मौजूदा समय में कितनी होगी, यह भी एक बड़ा सवाल है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?