Home » क्राइम » Road Accident: हाईवे पर 15 बार पलटी कार, हवा में उछले लोग, तीन की मौत, दो गंभीर

Road Accident: हाईवे पर 15 बार पलटी कार, हवा में उछले लोग, तीन की मौत, दो गंभीर

News Portal Development Companies In India
Road Accident

चित्रदुर्ग। Road Accident: एनएच-150ए पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा चित्रदुर्ग जिले के मोनकालमुरु तालुक के बोम्मक्कनहल्ली मस्जिद के पास हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार 15 बार पलटी। इस दौरान कार में सवार लोग हवा में उछलते नजर आए।

इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: घर में हुआ जोरदार विस्फोट, पटाखा व्यवसायी की मौत, दो महिलाएं घायल

रामपुर पुलिस स्टेशन का मामला

Road Accident

पुलिस के मुताबिक मृतकों में मौला अब्दुल (35 साल) शामिल हैं। मौला कार चला रहे थे। उनके दो बेटे रहमान (15 साल) और समीर (10 साल) की भी मौत हो गई। मौला की पत्नी सलीमा बेगम (31 साल), उनकी मां फातिमा (75 साल) और बेटा हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने इन्हें बल्लारी वीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। यह परिवार मूल रूप से यादगीर का रहने वाला है। ये लोग बेंगलुरु से यादगीर जा रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर महेश होसपाटे ने घटनास्थल का  जायजा लिया। यह इलाका रामपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है।

एक और हादसे में डॉक्टर की मौत

ऐसा ही एक और हादसा होसुर के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार सिडान कार एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि, मरने वाले डॉक्टर का नाम डॉ. अमर प्रसाद था। वह 35 साल के थे और हैदराबाद के रहने वाले थे। यह हादसा गुरुवार सुबह बेंगलुरु के बाहरी इलाके सुलीबेले के पास हुआ। डॉ. अमर प्रसाद के साथ कार में डॉ. प्रवालिका और उनके पति वेणु भी थे। ये दोनों भी हैदराबाद के रहने वाले हैं। हादसे में वे भी घायल हुए हैं। वेणु कार चला रहे थे और गूगल मैप देख रहे थे।

खड़े ट्रक से टकराई कार

पुलिस के मुताबिक, वेणु की कार पहले एक खड़े ट्रक से टकराई। टक्कर के बाद कार तीन बार पलटी। यह हादसा सैटेलाइट टाउन रिंग रोड पर सुबह करीब 10 बजे हुआ। उस वक्त ट्रैफिक कम था। ट्रक ड्राइवर ट्रक को सड़क किनारे खड़ी करके नाश्ता करने चला गया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डॉ. प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वे तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के पलानी में एक मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।

 

इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: टैंपो पलटा, 10 की मौत, 5 घायल, सीएम योगी ने जताया दुःख

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?