Home » क्राइम » Barbaric Murder: रील बनाने का जूनून पड़ा भारी, पति ने काटा गला और हाथ की नसें, तीन दिन तक सोता रहा लाश के साथ

Barbaric Murder: रील बनाने का जूनून पड़ा भारी, पति ने काटा गला और हाथ की नसें, तीन दिन तक सोता रहा लाश के साथ

News Portal Development Companies In India
Barbaric Murder

आगरा। Barbaric Murder: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित सुंदरपाड़ा (थाना नाई की मंडी) में ई-रिक्शा चालक शक्ति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी पार्वती उर्फ ​​शिवानी की जान ले ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया है। पुलिस की पूछ्ताछ में उसने बताया है कि, पत्नी रील बनाने की शौकीन थी। इसके लिए वह कई लोगों से बात करती थी और घूमने भी अकेले ही चली जाती थी, जिससे उसे उस पर शक होने लगा। हत्या से कुछ दिन पहले भी शिवानी बाहर गई थी, जिससे शक्ति काफी नाराज हुआ था।

इसे भी पढ़ें- Double Murder: अवैध संबंध के शक में पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, सास का भी किया कत्ल

लाश को ठिकाने लगाने की फ़िराक में था

Barbaric Murder

पत्नी के वापस आने पर उन दोनों में विवाद हुआ और उसने पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूस दिया। इसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया। उसकी जान न बचे, इसके लिए उसने ब्लेड से उसके हाथों की नसें भी काट दीं। इसके बाद वह शव को ठिकाने लगाने के लिए जगह तलाश रहा था। रात में वह शव के साथ ही कमरे में ही सोता था। दिन में वह पड़ोसियों से भी आराम से बात करता था, ताकि किसी को शक न हो।

अनजाने नंबरों पर करती थी बात

घटना की जानकारी देते हुए, डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि, पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि, उसकी पत्नी पार्वती उर्फ ​​शिवानी के फोन पर दिनभर मैसेज आते रहते थे। कई बार वह अनजान नंबरों से बात करती थी, तभी से वह उस पर शक करने लगा था। पूछने पर झगड़ा करती थी। 20 दिन पहले भी वह झगड़ा करके भोपाल चली गई थी। वह किसी तरह उसे मनाकर वहां से घर ले आया था। इसके बाद बिना बताए वह अपनी भतीजी के साथ कैला देवी दर्शन करने चली गई, जब उसे पता चला, तो वह भी उसके पीछे-पीछे पहुंच गया।

किचन वाले चाकू से रेता गला

Barbaric Murder

शुक्रवार को वह उसे वापस घर ले आया। इस बात पर दोनों में खूब झगड़ा हुआ। रविवार सुबह उठते ही शिवानी फिर से उससे झगड़ा करने लगी, जिससे उसे गुस्सा आ गया। सुबह करीब 10 बजे उसने गुस्से में शिवानी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, ताकि उसकी आवाज बाहर न जाने पाए। इसके बाद उसने किचन में रखे चाकू से उसका गला रेत दिया। वह दर्द से तड़पने लगी। उसके गले से खून निकल रहा था। उसने उस पर कपड़ा डाल दिया। इतने पर भी मन नहीं भरा, तो उसने शिवानी के दोनों हाथों की नसें काट दी, ताकि उसके जिन्दा बचने की कोई गुंजाइश  न रह जाये।

पड़ोसी को बेचा मोबाइल

पुलिस से हुई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, पत्नी की हत्या के बाद उसने उसका मोबाइल पड़ोसी को बेच दिया और उससे मिले पैसों से वह शराब पीकर घर आया। रात में वह शव के पास ही फर्श पर सो गया। किसी को शक न हो इस लिए सुबह-शाम घर से बाहर निकलकर पड़ोसियों से बात चीत करने लगता था।  वह शव को ठिकाने लगाने के लिए मौके की फ़िराक में था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था।

घरवाले भी हुए फरार

Barbaric Murder

इसी बीच उसकी पत्नी की बहन गीता घर आ गई और उसने शव को चारपाई पर पड़ा देख लिया। गीता के घर आते ही वह घर से भाग गया। हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उधर, घटना का पता चलते ही परिवार के लोग भी फरार हो गये। नाई की मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, शक्ति को जेल भेज दिया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है। अगर परिवार के किसी और सदस्य के घटना के शामिल होने का पता चलेगा, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें- JE Scared Wife’ s Threat: ज्यादा बोले, तो काट कर भर दूंगी ड्रम में, पत्नी की धमकी से दहशत में पति

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?