



अयोध्या। Ram Mandir: अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) के पास एक धमकी भरा ईमेल आया है, जो सोमवार रात को भेजा गया। इस ईमेल में राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई। मेल में लिखा है, ‘मंदिर की सुरक्षा बढ़ाओ’ मेल में लिखे शब्दों को लेकर साफ़ कहा जा सकता है कि ये किसी बड़ी साजिश की धमकी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही में अयोध्या में तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर विस्तृत तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- Ram Navami 2025: इस डेट को मनाई जाएगी रामनवमी, जान लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
अलर्ट मोड में आए कई जिले
मेल मिलने के बाद बाराबंकी और चंदौली जैसे अन्य जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया, क्योंकि इन जिलों के डीएम को भी मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों की शुरुआती जांच में पता चला है कि, ये धमकी भरे मेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं।
अब साइबर सेल इस ई मेल की छानबीन करने में जुट गईं है ताकि ई मेल भेजने वाले शख्स का पता लगाया जा सके। फिलहाल अयोध्या, बाराबंकी और चंदौली समेत अन्य संबंधित जिलों में सुरक्षा और ज्यादा सख्त कर दी है।
चंदौली के कलेक्ट्रेट कार्यालय में चला तलाशी अभियान
बताया जा रहा है कि, चंदौली के जिलाधिकारी के आधिकारिक ई मेल आईडी पर चंदौली के कलेक्ट्रेट कार्यालय को उड़ाने की धमकी वाला ई मेल आया था। यह ई मेल तमिलनाडु निवासी गोपाल स्वामी नाम की आईडी से आया। कलेक्ट्रेट कार्यालय को उड़ाने का धमकी भरा ई मेल मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं। साथ ही पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते की टीम भी बुलाई गई और पूरे भवन की तलाशी ली गई। राहत की बात यह रही कि, तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक या अन्य कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। तब जाकर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
तमिलनाडु से आया ई मेल
चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के मुताबिक, यह ई मेल गोपाल स्वामी नाम के व्यक्ति ने भेजा था, जिसमें लिखा गया था कि, तमिलनाडु में किसी समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है और इसी के चलते चंदौली के कलेक्ट्रेट को बम से उड़ा दिया जाएगा। फिलहाल कलेक्ट्रेट में गहन तलाशी और जांच के बाद कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। डीएम ने कहा, सुबह ईमेल के जरिए चेतावनी दी गई थी कि, चंदौली के कलेक्ट्रेट में आज बम फट सकता है। इसके पीछे उन्होंने तमिलनाडु से जुड़े कुछ कारण बताए थे। व्यक्ति द्वारा दिया गया पता भी तमिलनाडु का था और मुद्दा भी तमिलनाडु का राजनीतिक था, हमने एहतियातन पूरे कलेक्ट्रेट की जांच कराई। बम स्क्वायड की टीम भी आई और उन्होंने जांच की। गनीमत रही कि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली
अलीगढ़ जिला मुख्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी
इधर, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला मुख्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद से जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ ही डॉग स्क्वायड और अन्य उपकरणों के साथ जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- Ayodhya: तेजी से पूरा हो रहा राम मंदिर का निर्माण कार्य, ट्रस्ट ने जारी की निर्माणाधीन मन्दिरों की तस्वीरें