



मेरठ। Saurabh Rajput Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए वीभत्स सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में बताया गया है कि, सौरभ की हत्या तंत्र-मंत्र की वजह से नहीं की गई। उसकी हत्या मुस्कान और साहिल ने इसलिए कि, क्योंकि वह उनके प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था। एक हजार पन्नों की इस चार्जशीट में पुलिस ने लगभग 36 गवाहों के बयान भी दर्ज किए हैं। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले साहिल और मुस्कान सलाखों के पीछे हैं।
इसे भी पढ़ें- Saurabh Rajput Murder Case: एक-दूसरे से मिलने के लिए तड़प रहे साहिल-मुस्कान, जेल प्रशासन से की ये बड़ी मांग
3 मार्च को की थी हत्या
गौरतलब है कि, बीते तीन मार्च को मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरानगर में किराये पर रह रहे सौरभ राजपूत की 3 मार्च 2025 की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या दी थी। चाकू से की गई इस हत्या में सौरभ के शरीर के कई टुकड़े किये गये थे। इसके बाद इन टुकड़ों को नीले ड्रम में भरकर सीमेंट और डस्ट के घोल से जाम कर दिया गया था। हत्याकांड को अंजाम देने के अगले दिन आरोपी मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल घूमने चले गए थे। लौटने के बाद जब मामले का खुलासा हुआ तो सनसनी फ़ैल गई।
3 दर्जन लोगों को बनाया गवाह
अब पुलिस ने आरोपी साहिल और मुस्कान के खिलाफ एक हजार पन्नों की चार्जशीट बनाई है, जिसमें तीन दर्जन लोगों को गवाह बनाया गया है। 54 दिन में तैयार की गई इस चार्जशीट को लेकर अधिकारियों ने दावा किया है कि, सौरभ हत्याकांड के हर पहलू की बारीकी से जांच-पड़ताल की गई है। अधिकारियों का कहना है कि, ये चार्जशीट इस तरह से तैयार की गई है कि, दोनों आरोपियों (साहिल और मुस्कान) को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।
19 मार्च को जेल भेजे गये थे साहिल-मुस्कान
बता दें कि, सौरभ की हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान को 19 मार्च को जेल भेजा गया था। दोनों को सरकारी वकील उपलब्ध कराया गया है। जेल में बंद मुस्कान प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में उसे अलग महिला बैरक में रखा गया है। मुस्कान के परिवार वालों से उससे सारे रिश्ते नाते खत्म कर दिए हैं। वहीं, साहिल से उसकी नानी 25 मार्च को उससे मिलने आई थीं।
इसे भी पढ़ें- Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान के घर में मिला ‘रहस्यमयी’ सूटकेस, खुलने पर सामने आ सकते हैं कई राज!