हिंदू धर्म में पितृपक्ष (Pitru Paksha) का विशेष महत्व है। ये समय पूर्वजों के श्राद्ध और तर्पण का होता है। पितृपक्ष में लोग पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और ब्राह्मणों को बुलाकर भोजन कराते हैं और सामर्थ्य अनुसार दान देते हैं। पितृपक्ष हर साल भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से लेकर अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि तक होता है। इस बार 18 सितंबर 2024 से पितृपक्ष की शुरुआत हो चुकी है, जो 2 अक्तूबर तक चलेगा। कहते हैं इन 15 दिनों में सपने में पितरों का दिखना शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल देने वाला हैं। आइए जानते हैं सपनों के आधार पर कैसे जानें कि आपके पितर आपसे खुश हैं या नाराज।
इसे भी पढ़ें- Saturn Remedies: शनिदेव के प्रकोप से बचना है, तो घर में जरूर रखें ये पांच चीजें
सफेद वस्त्र में पितृ
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो पितृपक्ष (Pitru Paksha) के दिनों में यदि आपके पितर सफेद वस्त्र में दिखाई दें, तो ये बहुत शुभ होता है। ये सपना पितरों की संतुष्टि और आशीर्वाद का प्रतीक है।
सपने फूल दिखना
स्वप्नशास्त्र के मुताबिक श्राद्ध के दिनों में सपने में फूल दिखना भी बेहद शुभ होता है। ये सपना भी पूर्वजों के प्रसन्न होने का संकेत माना जाता है।
पितृ हंसते हुए दिखे
यदि सपने में पितृ हंसते हुए दिखें तो ये भी बेहद शुभ होता है। इसका मतलब होता है कि आपके पितृ आपके कार्यों से प्रसन्न हैं।
मिठाई दिखना
पितृपक्ष के दिनों में अगर आपको सपने में मिठाई दिखाई दे, तो ये भी शुभ फलदायी होता है। ये सपना भी पितरों के प्रसन्न होने का संकेत होता है। इसका अर्थ है कि आपको आने वाले समय में धन धान्य और मान सम्मान की प्राप्ति होगी।
इसे भी पढ़ें- Pitru Paksha 2024: इस डेट से शुरू हो रहा है पितृपक्ष, ऐसे करें पितरों को प्रसन्न