Home » धर्म » Dome City In Prayagraj: महाकुंभ-2025 में बन रही डोम सिटी, जानें किराया और सुविधाएं

Dome City In Prayagraj: महाकुंभ-2025 में बन रही डोम सिटी, जानें किराया और सुविधाएं

News Portal Development Companies In India
Dome City In Prayagraj

प्रयागराज। Dome City In Prayagraj:  सनातन धर्म के लोगों के लिए महाकुंभ मेले का विशेष महत्व है। महाकुंभ मेला 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। इस बार मेला 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी को समाप्त होगा। प्रशासन द्वारा महाकुंभ मेले की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। प्रशासन श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में अब श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए तंबुओं के कैंप के साथ पहली बार डोम सिटी बनाई जा रही है। आइए जानते हैं क्या है डोम सिटी की खासियत और कितना है यहां एक दिन रुकने का किराया।

 

इसे भी पढ़ें- MahaKumbh 2025: रेलवे ने महाकुंभ के लिए जारी किया 20 स्पेशल ट्रनों का शेड्यूल, ये है लिस्ट 

15 फीट की ऊंचाई पर बनाया जा रहा है डोम 

Dome City In Prayagraj

रिपोर्ट्स के मुताबिक,  ये डोम सिटी महाकुंभ क्षेत्र में स्थित अरेल में  बनाई जा रही है। सिटी में 22 बड़े-बड़े ढांचे बनाये गये हैं, जिसमें जमीन से करीब 15 फीट ऊंचाई पर फाइबर शीट से डोम सिटी तैयार की जा रही है। यहां करीब 84 डोम और पौने दो सौ वुडन कॉटेज बन रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रत्येक डोम के नीचे चार-चार वुडेन कॉटेज बनाए जाएंगे।

बुलेट प्रूफ होंगे ये डोम

Dome City In Prayagraj

रिपोर्ट के मुताबिक , प्रत्येक डोम में एक बड़ा कमरा होगा, जिसे आप बेडरूम और ड्राइंग रूम के तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे। ये डोम बुलेट प्रूफ हैं और इन्हें चारों तरफ से रंगीन पर्दे से ढका गया है। डोम में लगे पर्दे रिमोट से खुलते और बंद होते हैं। हर डोम में अटैच्ड टायलेट और बाथरूम हैं। इसके साथ ही हर डोम के बाहर ओपन एयर स्पेस भी दिया गया है, जहां आप कुर्सी मेज लगाकर आराम से बैठ कर खुली हवा का मजा ले सकते हैं। इस ओपन स्पेस में बैठकर आप मां गंगा के दर्शन भी कर सकते हैं।

Dome City In Prayagraj

बताया जा रहा है कि डोम सिटी में बड़ी यज्ञशाला और एक मंदिर भी बनाया जाएगा, जहां नियमित रूप से आरती का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा रोजाना शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंग, जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। डोम सिटी में योगा करने के लिए भी अलग से स्थान निर्धारित किया गया है।

 कितना होगा किराया

Dome City In Prayagraj

प्रयागराज में बन रहे इस डोम सिटी में मौजूद हर डोम को अंदर से बेहद ख़ूबसूरती से सजाया जा रहा है। डोम सिटी में स्नान पर्व और उससे एक दिन पहले और अगले दिन का किराया एक लाख ग्यारह हजार रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं बाकी दिनों में डोम में एक रात रुकने के लिए इक्यासी हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आम दिनों में वुडन कॉटेज का किराय  इकतालीस हजार रुपये होगा। वहीं स्नान तिथि और महापर्व पर यहां रुकने के लिए इकसठ हजार रुपये किराया देना पड़ेगा। हालांकि इस किराये  नाश्ता और खाना भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025, 5th Shahi Snan: इस डेट को है 5वां शाही स्नान, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?