



जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। विद्यालय समिति ने अब कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST Class 6 2025) के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 23 सितंबर तक आवदेन कर सकते हैं। ऐसे में नवोदय में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- NIOS ODE ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, देखने के लिए इस बेवसाइट पर विजिट करें स्टूडेंट्स
पहले 16 सितंबर थी डेट
बता दें कि इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 तय की थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। समिति द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक “तमिलनाडु को छोड़कर देश भर में 661 जवाहर नवोदय विद्यालय स्वीकृत हैं। वहीं मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और मुंबई उप-शहरी में कोई जेएनवी स्वीकृत नहीं है। नोटिस में बताया गया है कि जिनकी शहरी आबादी सौ फ़ीसदी है और वे JNVST योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं।” वे स्टूडेंट्स छात्र जो उस जिले से हैं जहां जवाहर नवोदय विद्यालय (JNVST) खोला गया है, वहां प्रवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ये हैं योग्यताएं
जवाहर लाल नेहरू विद्यालय में ग्रामीण कोटे के तहत एडमिशन लेने के लिए छात्र को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5 और 6 की पढ़ाई करते हुए होना चाहिए या फिर इसमें उत्तीर्ण होना चाहिए। जेएनवीएसटी 2024 दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इसका पहला चरण 18 जनवरी और दूसरा 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित होगा। परीक्षा में 100 अंकों के लिए 80 प्रश्न होंगे।
पड़ेगी इन दस्तावेजों की जरूरत
अभ्यर्थी की पासपोर्ट साइज फोटो
अभ्यर्थी और उसके माता-पिता के हस्ताक्षर
आधार विवरण/ प्रमाण पत्र
वर्तमान विद्यालय यानी कि जहां से उसने पांचवीं की परीक्षा पास की हो, वहां के प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र जिसमें अभ्यर्थी का विवरण (निर्धारित प्रारूप में) अंकित हो।
ये है आवेदन की प्रक्रिया
स्टूडेंट्स को सबसे पहले JNVST की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
फार्म भरने के बाद एक बार अच्छे से चेक कर उसे सबमिट कर दें।
भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
इसे भी पढ़ें- गुजरात कॉमन एंट्रेस 2025 की डेट जारी, यहां जानें सिलेबस और एलिजिबिलिटी