Railway Jobs: हर युवा की इच्छा होती है वह सरकारी नौकरी करे। इसके लिए वह मेहनत भी करते हैं, लेकिन सबको सफलता नहीं मिल पाती है। वहीं बहुत से युवा बचपन से ही अपना टारगेट किसी एक विभाग को बना लेते हैं और उसी के लिए तैयारी करते हैं। कुछ युवा रेलवे विभाग को ज्वाइन करने की इच्छा रखते हैं क्योंकि यह भारत सरकार का सबसे बड़ा विभाग है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी, नारायणपुर मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को किया ढेर
दरअसल, रेलवे में जॉब सिक्योरिटी के साथ ही बढ़िया सैलरी पैकेज और अन्य भत्ते भी मिलते हैं। ऐसे में बहुत से युवा इस विभाग में नौकरी करने के लिए लालायित रहते हैं। आपको बता दें कि इन दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड अपने यहां खाली पदों को भरने जा रहा है। इसके लिए उसने बंपर भर्ती निकाली है। रेलवे ने ये भर्ती देश के अलग-अलग जोन और राज्यों में निकाली है। ऐसे में अगर आप भी रेलवे में सलेक्शन पाना चाहते हैं तो शीघ्र अप्लाई कर दीजिये और सही तरीके से तैयारी कीजिये। आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाये हैं जिन्हें फालो करके आप रेलवे में सलेक्शन पा सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए जो सबसे ज्यादा जरूरी होता है, वह है परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझना। ऐसा करने से परीक्षा की तैयारी करने में आसानी हो जाती है। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप D, ALP, NTPC और दूसरी सभी परीक्षाओं का सिलेबस अलग-अलग होते है। इनमें जनरल नॉलेज, मैथ्स, रीजनिंग और जीएस आदि से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
इसे भी पढ़ें-UP Anganwadi Bharti 2024: आंगनवाड़ी के 23000 से ज्यादा पदों को भरने जा रही है सरकार
टाइम टेबल
अगर आप सीरियसली तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले टाइम टेबल बनाएं और उसी के हिसाब से पढ़ाई करें। टाइम टेबल बनाते समय हर सब्जेक्ट के लिए पर्याप्त समय निर्धारित करें। साथ ही सभी विषयों के रिवीजन के लिए भी टाइम निकालें। इसके अलावा जो विषय आपको टफ लगते हैं उस पर ज्यादा समय दें। वहीं, आसान टॉपिक्स को भी रोजाना रिवाइज करें।
मॉक टेस्ट
रेलवे की तैयारी करते समय रेलवे के ही बीते कुछ सालों के पेपर्स को सॉल्व करें और समय-समय पर अपनी तैयारी का आंकलन करें। इसके साथ ही माक टेस्ट पर भी फोकस करें। ऐसा करने से आपको टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस हो जाएगी।
हेल्थ और फिटनेस
रेलवे की कई भर्ती के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी देना पड़ता है। ऐसे में अगर आप रेलवे की नौकरी ज्वाइन करना चाहते हैं तो अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखें। इसके लिए डेली एक्सरसाइज और वर्कआउट करें।
टेक्नीकल तैयारी
रेलवे की तैयारी के दौरान लोको पायलट या टेक्नीकल कटेगिरी के लिए टेक्निकल विषयों के तैयारी करनी चाहिए क्योंकि परीक्षा में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग से जुड़े सवाल आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Home Guard Recruitment: DGHG ने जारी किया दिल्ली होमगार्ड भर्ती एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड