AIIMS Jobs 2024: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) गोरखपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए ऑफ़लाइन आवेदन मांगे गये हैं। आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2024 है। अभ्यर्थी इससे पहले अपने आवेदन पत्र भेज दें।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 144 सीनियर रेजिडेंट के पदों को भरा जायेगा। यह भर्ती टेन्योर बेसिस पर की जा रही है। इसमें चयनित उम्मीदवारों को 1 वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शन के आधार पर यह अवधि 2 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- सरकारी नौकरी: पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें लास्ट डेट और आवेदन की प्रक्रिया
ये होगी चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा 80 अंकों की होगी। वहीं इंटरव्यू 20 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार के दौरान ही अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी और सभी चरणों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7वें पे कमीशन के अनुसार 67,700 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे। भर्ती से संबंधित डिटेल जानने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वे यहां जारी किये गये नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- DU Recruitment: DU में भरे जा रहे एसोसिएट प्रोफेसर के पद, ये है लास्ट डेट, इस लिंक से करें आवेदन
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। इसमें सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है।
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले AIIMS गोरखपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां “रिक्रूटमेंट” सेक्शन में जाकर ऑफलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालना होगा। इसमें सभी आवश्यक विवरण भर कर और मांगे गये सभी जरूरी दस्तावेजों को संलग्न कर दिए गये पते पर भेजना होगा। आवेदन भेजने का पता है- “भर्ती कक्ष (शैक्षणिक ब्लॉक), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर, कुंराघाट, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश- 273008″। आवेदन स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक या कोरियर के माध्यम से भेजा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- Recruitment 2024: रेलवे की इस यूनिट में निकली बंपर भर्ती, 8वीं पास कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं अप्लाई