RITES Recruitment 2024: रेलवे से जुड़ी सरकारी कंपनी रेल इंडिया तकनीकी एवं आर्थिक सेवा (RITES) में कई सीनियर पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गये हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 24 अक्टूबर तक आवेदन कर दें। इन पदों डायरेक्ट भर्ती की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ढाई लाख रुपये तक का वेतन दिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें- AIIMS Jobs 2024: AIIMS गोरखपुर में भरे जाएंगे सीनियर रेजिडेंट के पद, इस लिंक से डाउनलोड करें फार्म
इस वेबसाइट पर कर सकते हैं विजिट
देश में ऐसी कई भर्तियां निकलती रहती हैं, जिसमें कैंडिडेट को लिखित परीक्षा नहीं देनी होती। बावजूद इसके लाखों में सैलरी मिलती है। रेल इंडिया तकनीकी एवं आर्थिक सेवा (RITES) नाम की कंपनी में भी इसी तरह की वैकेंसी निकली है। बता दें कि यह एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है और इसमें कंसल्टिंग के कई पदों को भरा जाना है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार मोटी सैलरी वाली सरकारी नौकरी के इच्छुक हों और योग्यता रखते हों वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध ने डिटेल जानने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rites.com/ पर विजिट कर सकते हैं और यहीं से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
इन पदों को भरा जाएगा
इस भर्ती अभियान के तहत कंपनी में वरिष्ठ पर्यावरण विशेषज्ञ, मुख्य सिग्नलिंग सिस्टम इंजीनियर और क्वालिटी एश्योरेंस स्पेशलिस्ट जैसे कई कंसल्टेंट पदों को भरा जायेगा। इसके लिए आवेदन विंडो खोल दी गई है। कैंडिडेट 24 अक्टूबर 2024 तक या उससे पहले अपना रजिष्ट्रेशन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 63 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स से अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं। इसकी पूरी डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई नोटिफिकेशन में दी गई है।
इसे भी पढ़ें-CLAT 2025 Registration: अब 22 अक्टूबर तक भर सकेंगे फार्म, यहां जानें डिटेल
कितना मिलेगा वेतन
- सीनियर प्लानिंग एंड शेड्यूलिंग स्पेशलिस्ट- 2,00,000 रुपये से 2,50,000 रुपये प्रति माह.
- चीफ सिग्नलिंग सिस्टम इंजीनियर और चीफ रेजिडेंट इंजीनियर (सिग्नलिंग)- 2,50,000 रुपये प्रति माह.
- वरिष्ठ पर्यावरण विशेषज्ञ/नॉयज एंड वाइब्रेशन स्पेशलिस्ट – 2,00,000 प्रति माह.
- क्वालिटी एश्योरेंस एंड क्वालिटी कंट्रोल स्पेशलिस्ट(सिस्टम) 85,000 रुपये प्रति माह.
ये होगी चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन जमा करने वाले सभी उम्मीदवार दस्तावेज़ सत्यापन के लिए पात्र होंगे। फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार के दौरान, उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनके तकनीकी कौशल, ज्ञान, अनुभव, संचार कौशल और पारस्परिक कौशल जैसे विभिन्न मानदंडों को परखा जाएगा।
कहां और कब होंगे इंटरव्यू?
जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा, उन्हें गुरुग्राम में रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा कार्यालय या अहमदाबाद में द्वारकेश बिजनेस हब जाना होगा। हालांकि इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंस और ऑनलाइन मोड में भी आयोजित किए जा सकते हैं। इंटरव्यू 23 से 25 अक्टूबर तक लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- ONGC Scholarship: ओएनजीसी ने मांगे आवेदन, ये हैं लास्ट डेट और योग्यता, इस लिंक से करें अप्लाई